सकलडीहा चंदौली। राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य मिशन के तहत डॉ विजय कुमार द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें चहनिया ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले 138 परिषदीय विद्यालय के शिक्षकों को बैच वाइज प्रशिक्षण देने का कार्य किया गया। वही आखरी बैच होने के कारण इस कार्यक्रम में शिक्षकों द्वारा उपस्थित होकर डॉ विजय कुमार द्वारा दी जा रही जानकारियों को ग्रहण करने का कार्य किया गया। इस बारे में जब डॉक्टर विजय कुमार से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि 5 वर्ष से 18 वर्ष की आयु के प्रत्येक युवक और युवतियों को इस योजना के तहत आयरन, विटामिंस, कैल्शियम के साथ अन्य गोलियां उपलब्ध कराई जाती है। जिससे प्रौढ़ावस्था में उन्हें किसी प्रकार की परेशानियो का सामना ना करना पड़े इन दवाइयो के सेवन करने के कारण यह बच्चे स्वस्थ और तंदुरुस्त रहते हैं। इन बच्चों को किसी प्रकार की कमजोरी और ब्लड कम होने की शिकायत नहीं होती और यह बच्चे अपने उम्र अनुसार ग्रोथ भी करते हैं।
No comments:
Post a Comment