मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना (MMMSY) नामक नवीन योजना का हुआ शुभारम्भ - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Friday, February 3, 2023

मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना (MMMSY) नामक नवीन योजना का हुआ शुभारम्भ

चन्दौली(मीडिया टाइम्स)सहायक निदेशक मत्स्य राम अवध ने बताया कि एक नवीन योजना मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना (MMMSY) प्रारम्भ की गई हैं इस योजनान्तर्गत दो परियोजनाएं संचालित की जायेगी। मनरेगा कनवर्जेन्स अथवा पट्टा धारक द्वारा स्वयं अथवा अन्य विभागों के माध्यम से सुधारे गये ग्राम सभा व अन्य पट्टे के तालाबों में मत्स्य उत्पादन हेतु प्रथम वर्ष निवेश यथा मत्स्य बीज, मत्स्य पूरक आहार, जलापूर्ति संशाधन, दवाऐं, जाल आदि के क्रय पर अनुदान उपलब्ध कराया जायेगा। 



मनरेगा कनवर्जेन्स अथवा पट्टा धारक द्वारा स्वयं अथवा अन्य विभागों के माध्यम से सुधारे गये ग्राम सभा व अन्य पट्टे के तालाबों में मत्स्य बीज बैंक की स्थापना हेतु स्पान, फ्राई, मत्स्य पूरक आहार, जलापूर्ति संशाधन, हापा एवं जाल आदि के क्रय पर अनुदान उपलब्ध कराया जायेगा।

उक्त योजना में विभागीय वेबसाइट http://fisheries.up.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन किया जाना होगा।ऑनलाइन आवेदन दिनांक 07.02.2023 से प्रारम्भ होकर दिनांक 16.02.2023 तक किये जा सकेगें। योजना में तालाबों के ऐसे सभी पट्टाधारक आवेदन कर सकते हैं जिनके पट्टे की अवधि में न्यूनतम 4 वर्ष अवशेष हो। योजना हेतु आवेदक को इकाई लागत रूपया 4.00 लाख प्रति हे0 पर 40 प्रतिशत अनुदान उपलब्ध कराया जायेगा। 

एक आवेदक को योजनान्तर्गत अधिकतम 2.0 हे0 जलक्षेत्र तक लाभ अनुमन्य है। योजनान्तर्गत परियोजनाओं का विवरण, इकाई लागत आवेदन करने की प्रक्रिया, आवेदन के साथ संलग्न किये जाने वाले अभिलेख व विस्तृत विवरण विभागीय वेबसाइट http://fisheries.up.gov.in पर देखा जा सकता है। योजना के सम्बन्ध में मत्स्य विभाग के निदेशालय/मण्डलीय व अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय से भी किसी कार्य दिवस में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad