चकिया(मीडिया टाइम्स)। पुलिस अधीक्षक चन्दौली अंकुर अग्रवाल व अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन सुखराम भारती के आदेशानुसार अपराध एवं अपराधियों के नियन्त्रण हेतु वारंटी / वांछित अभियुक्तो के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी चकिया महोदय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक महोदय द्वारा गठित टीम द्वारा आज दि. 09.03.2023 को मुखबिर खास की सूचना पर मु.अ.सं. 57/2023 धारा 304 /323/504 भादवि व 3 ( 2 ) (V) SC / ST एक्ट में वांछित चल रहे अभियुक्तगण विमलेश यादव पुत्र पन्ना यादव निवासी ग्राम दूबेपुर थाना चकिया जनपद चन्दौली को समय 13.15 बजे मुरारपुर तिराहे से व अभियुक्त अरमान पुत्र मुस्लिम खान निवासी पुरानी चकिया जनपद चन्दौली को शंकर मोड़ चन्दौली से समय 13.25 बजे गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्तगण द्वारा दिनांक 07.03.23 को रामनरेश पुत्र रामशोभा निवासी पीतपुर थाना चकिया जनपद चन्दौली को मारपीट कर घायल कर दिया गया था जिससे रामनरेश की दौराने इलाज मृत्यु हो गयी थी ।
आपराधिक इतिहास अरमान
1. मु.अ.सं. 132/2020 धारा 26 ( 1 ) (f) (g) (h) भारतीय वन अधि थाना चकिया जनपद चन्दौली बनाम अरमान पुत्र मुस्लिम खान निवासी ग्राम पुरानी चकिया जनपद चन्दौली
2. मु.अ.सं. 112/2022 धारा 323/504/506 भादवि थाना चकिया जनपद चन्दौली बनाम अरमान पुत्र मुस्लिम खान निवासी ग्राम पुरानी चकिया जनपद चन्दौली
3. मु.अ.सं. 57/2023 धारा 304 /323/504 भादवि व 3( 2 ) (v) SC / ST एक्ट थाना चकिया जनपद चन्दौली बनाम अरमान पुत्र मुस्लिम खान निवासी ग्राम पुरानी चकिया जनपद चन्दौली।
आपराधिक इतिहास विमलेश यादव
1. मु.अ.सं. 57/2023 धारा 304 /323/504 भादवि व 3 ( 2 ) (v) SC/ST एक्ट थाना चकिया जनपद चन्दौली बनाम अरमान पुत्र मुस्लिम खान निवासी ग्राम पुरानी चकिया जनपद चन्दौली
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम:-
1. अरमान पुत्र मुस्लिम खान निवासी पुरानी चकिया थाना चकिया जनपद चन्दौली
2. विमलेश यादव पुत्र पन्ना यादव निवासी दूबेपुर थाना चकिया जनपद चन्दौली
इस गिरफ्तारी करने वाली टीम का विवरण प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार, गिरीशचन्द्र राय, चन्द्रशेखर चौहान , जिल्लुरर्हमान, भोला यादव,रमेश कुमार, किशन कुमार थाना चकिया जनपद चन्दौली उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment