स्वास्थ्य, स्वच्छता, मासिक स्वच्छता, साफ सफाई अपनाने हेतु किया प्रशिक्षित - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Friday, March 3, 2023

स्वास्थ्य, स्वच्छता, मासिक स्वच्छता, साफ सफाई अपनाने हेतु किया प्रशिक्षित

 14 से 18 वर्ष की 23 चैंपियन किशोरियों को 2 दिवसीय दिया गया प्रशिक्षण

फ़ूड डेमो करके संतुलित आहार के बारे में दी गयी जानकारी, जिससे एनीमिया से हो बचाव 

चकिया/चंदौली । रोजा संस्थान के तत्वावधान में चाइल्ड राइट्स एंड यू  नई दिल्ली के सहयोग से दिनांक 02.03.23 से 03.03.23 तक  आंगनबाड़ी केंद्र टकटकपुर में टकटकपुर, फिरोजपुर, सोनवर्षा , पथरौरिया की कुल 23 किशोरियों को प्रशिक्षण दिया गया । जिसमें परियोजना के कार्यक्रम समन्वयक शिव नारायण शर्मा ने प्रेरित करते हुए रोजा संस्थान के बारे में, बाल अधिकार के बारे में किशोरियों को बताया । काउंसलर संध्या देवी ने शारीरिक स्वास्थ्य व स्वच्छता के तहत शारीरिक बदलाव,  कारण, पोषण संबंधी जरूरत व देखभाल, मासिक चक्र, मानसिक स्वास्थ्य विकार जैसे चिंता,  कुरीतियां, बाल विवाह आदि पर प्रशिक्षित किया 

आशा चंद्रावती ने एनीमिया, गृह आधारित नवजात शिशु देखभाल, 7 गृह भ्रमण आदि बिंदुओं पर संवेदित किया ।

ANM अनुराधा द्वारा  किशोरियों को एनीमिया, लक्षण, कारण, प्रकार, रोकथाम पर संवेदित किया ।

संध्या देवी ने  पोषण डेमो करके संतुलित आहार के लिए किशोरियों को प्रेरित किया।

प्रशिक्षण में  रविंद्र कुमार, ऊषा, खैरुननिशा, सावित्री, नेहा, वनिता, साधना, काजल, छाया, महिमा, पिंकी, प्रियंका, सुमन, आरती, रोली, आराधना, सरोज, अनीता, अर्चना रीतू, कली, प्रज्ञा, आंचल, बब्ली आदि कुल 23 चैम्पियन किशोरियों ने प्रतिभाग किया।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad