ग्रामीण दावेदारों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंप लगाई न्याय की गुहार - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Thursday, March 16, 2023

ग्रामीण दावेदारों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंप लगाई न्याय की गुहार

 नौगढ(मीडिया टाइम्स)। वनाधिकार कानून 2006 के तहत  दावों पर मालिकाना हक दिलाने को लेकर ग्रामीण दावेदारों ने तहसीलदार सुरेश चन्द्र को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाया।

 वन अधिकार समिति ग्राम पंचायत रिठिया के सचिव श्रीराम ने आरोप लगाते हुए बताया कि उपखंड स्तरीय समिति नौगढ  द्वारा मनमाने तरीके से दावेदारों को सूचना दिए बगैर ही फाइलों को खारिज कर दिया जा रहा है। जबकि प्रस्तुत दावो में पर्याप्त सबूत दावेदारों ने लगाया है।

 इस दौरान दावेदारों ने मांग किया  कि हमारे फाइलों की निष्पक्ष जांच कराकर के  जमीन का मालिकाना हक नहीं  मिला तो आगामी दिनो मे दावेदार तहसील का घेराव करेंगे। जिसपर तहसीलदार सुरेश चंद्र ने भरोसा दिया कि समस्या का समुचित समाधान कराया जाएगा। 

ज्ञापन देने वालो मे रामबचन, त्रिभुवन, नंदू राम, ओम प्रकाश, रामविलास,शिवधारी, रामजननम,शंकर, संगीता,लीलावती इत्यादि शामिल रहे।





No comments:

Post a Comment

Post Top Ad