चकिया। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे द्वारा आज चकिया ब्लाक का निरीक्षण किया गया। ब्लॉक के निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई की व्यवस्था देखकर नाराजगी व्यक्त की। डीएम ने कहा कि ब्लॉक परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराई जाए।
इस दौरान उन्होंने उपस्थिति पंजिका सहित अन्य रजिस्टर का अवलोकन किया गया। ब्लाक परिसर एवं ऑफिस में भी निष्प्रयोज सामग्री एवं पत्रावलियों की रख रखाव के साथ समुचित साफ-सफाई व्यवस्था नही रहने पर खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि बेहतर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी के पूर्व निर्देश के बावजूद भी वार रूम की स्थापना नही कराने पर खंड विकास अधिकारी एवं एडीओ पंचायत को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने के निर्देश दिए। मनरेगा के एपीओ एवं आपरेटर न होने पर 05 दिवस के भीतर नियुक्त करने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी एस0एन0 श्रीवास्तव, डीसी मनरेगा, डीसी एनआरएलएम सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment