पुलिस द्वारा मैजिक वाहन में क्रूरतापूर्ण तरीके से लादकर वध हेतु ले जाए जा रहे गोवंश बरामद, अवैध चापड़ के साथ पशु तस्कर गिरफ्तार - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Thursday, April 6, 2023

पुलिस द्वारा मैजिक वाहन में क्रूरतापूर्ण तरीके से लादकर वध हेतु ले जाए जा रहे गोवंश बरामद, अवैध चापड़ के साथ पशु तस्कर गिरफ्तार

चन्दौली(मीडिया टाइम्स)। पुलिस अधीक्षक चन्दौली महोदय के निर्देशानुसार जनपद में गौ तस्करो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर महोदय क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक चन्दौली के नेतृत्व में दिनांक 05.04.2023 को उ0नि० अखण्ड प्रताप सिंह मय हमराह द्वारा जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि 03 गोतस्कर गोवंश को मैजिक वाहन पर क्रूरता पूर्वक लादकर बिहार प्रांत ले जा रहे है, कि इस सूचना पर उ0नि0 अखण्ड प्रताप सिंह मय फोर्स के ग्राम विसोरी के पास चेकिंग करने लगे तो चेकिंग के दौरान तो मैजिक वाहन संख्या UP67 T 9619 के डाला में 02 गोवंश लादे हुए पाया गया।

 जिसे नवीन मंडी चौकी पर लाकर उसमें लदे गोवंशो को उतारा गया तथा चारापानी हेतु उचित व्यवस्था किया गया तथा गोतस्करो व वाहन की तलाशी ली गयी तो 03 अदद नाजायज चापड़ अभियुक्त गणो के पास से बरामद हुआ । उक्त समबन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 96/2023 धारा 3/5 / 5 बी / 8 गोवध निवारण अधिo व 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम 1 राहुल कुमार पुत्र स्वo लालचन्द निवासी ऊदपुर थाना सिन्धोरा जनपद वाराणसी, उम्र 27 वर्ष, 2-नीत कुमार विन्द S/O स्व0 रामधनी विन्द नि० ऊदपुर थाना सिन्धोरा वाराणसी उम्र 26 वर्ष, 3- राजकुमार पुत्र मिठाई लाल निवासी हीरावनपुर थाना सिन्धौरा जनपद वाराणसी उम्र 40 वर्ष पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

इस गिरफ्तारी करने वाली टीम में अखण्ड प्रताप सिंह, रविन्द्र यादव, सरोज यादव, शब्बीर अहमद मौजूद रहे।




No comments:

Post a Comment

Post Top Ad