चहनियां/चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के महुअरकला गांव का रहने वाला शराब सेल्समैन 41 वर्सीय रामबिलास यादव की चौबेपुर थाना क्षेत्र के फरीदपुर में सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी । ग्रामीणों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की सूचना पर परिजनों में हाहाकार मच गयी महुअरकला गांव के रहने वाले रामबिलास यादव पुत्र रामकिशुन यादव वाराणसी जनपद के चौबेपुर थानांतर्गत सन्दहा में अंग्रेजी शराब की दुकान पर सेल्समैन था। जो प्रतिदिन घर आता जाता था।
शनिवार की दोपहर में वह शराब की दुकान पर जा रहा था। सन्दहा से करीब 9 किलोमीटर दूर पर विपरीत दिशा से आ रही पिकअप बाइक सवार रामबिलास को धक्का मारते हुए कुचलते हुए निकल गया। जिससे तत्काल वही मौत हो गयी । ग्रामीणों की सूचना पर चौबेपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस द्वारा मौत की सूचना पर परिजनों में हाहाकार मच गया । मृतक के पिता रामकिशुन,माता धनेशरा देवी,पत्नी प्रियंका देवी ,पुत्र शिवम,चीकू,पुत्री सीमा का रोकर बुरा हाल रहा।
No comments:
Post a Comment