(नई बाजार) सकलडीहा चंदौली जनपद के सकलडीहा कोतवाली अंतर्गत ग्रामसभा डैना का एक व्यक्ति जिसका नाम राजनाथ राजभर पुत्र गामा राजभर है जो 14 अप्रैल सुबह 6:00 बजे से लापता है जिनका रंग सांवला है जो लाल टीशर्ट वह लुंगी पहनकर कहीं गुम हो गया है।
जिसकी दिमागी हालत ठीक नहीं है प्रार्थी के परिजन उसे चारों तरफ खोजबीन कर थक चुके हैं और सकलडीहा कोतवाली में प्रार्थना पत्र भी दे चुके हैं 28 अप्रैल को पुलिस भी खोजबीन में लगी हुई है प्रार्थी के घर के लोग परेशान होकर उन्हें ढूंढ रहे हैं उनका कहना है कि जिन भाइयों को यह व्यक्ति मिल जाए तो इस 6307149205,,9616314477मोबाइल नंबर पर फोन करके उनका सहयोग करें परिजन बिचारे बहुत गरीब लोग हैं
No comments:
Post a Comment