दलित परिवार पर जानलेवा हमला कर मारपीट के आरोपियों पर एससी/एसटी समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Friday, May 5, 2023

दलित परिवार पर जानलेवा हमला कर मारपीट के आरोपियों पर एससी/एसटी समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज

चकिया।कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लाठियां खुर्द के दलित परिवार पर बीते दिन कुछ दबंग लोगों के द्वारा जानलेवा हमला व बुरी तरह से मारपीट की गई थी।जिसमें वाले गांव के कई आरोपियों पर एससी/एसटी समेत विभिन्न धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

बता दें कि बीते दिन 01 मई को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लाठियां खुर्द में दलित परिवार की वृद्ध व असहाय महिला सोनी पत्नी गुलाब प्रसाद उम्र 55 वर्ष सुबह 06:00 बजे अपने पति गुलाब प्रसाद पुत्र सिरीराम अपने मकान पर बैठी थी कि गांव के सरहंग व भूमाफिया किस्म के लोग कल्लू यादव पुत्र सकु यादव व गणेश यादव,प्रकाश यादव,राकेश यादव,नंन्दन यादव पुत्रगण कल्लू यादव पूरी योजना के साथ लाठी,डंडा लेकर पहुंचे और दलित परिवार की जमीन हड़पने की नीयत से उन्हें मारने लगे तथा मा, बहन की भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर उनकी जमीन को अपनी जमीन बताते हुए गालीगलौज करने लगे और बुरी तरह मारपीट करने लगे और दलित परिवार को दोबारा उक्त जमीन पर आने पर जान से मारने की हिदायत दी।तब तक आसपास के लोग बीच बचाव किये।इस मारपीट में असहाय व वृद्ध महिला को भी पकड़कर घसीटने लगे जिससे उसे गम्भीर चोटें आईं हैं।

उक्त मामले की जानकारी होने पर  कोतवाली चकिया में एससी एसटी समेत कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही प्रचलित की गई है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad