जिम्मेदार कर रहे हादसे का इंतज़ार, स्थानी लोग है परेशान - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Wednesday, May 24, 2023

जिम्मेदार कर रहे हादसे का इंतज़ार, स्थानी लोग है परेशान

चकिया ( मीडिया टाइम्स )। आदर्श नगर पंचायत चकिया के वार्ड नंबर 1 इंदिरानगर के रास्ते की नाली कवर टूट जाने से लोगों को हो रही परेशानियां।



आपको बता दे की इंदिरानगर का ये रास्ता जिला अस्पताल, आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज वह अन्य विशेष जरूरी अस्थानों को कम समय में जल्द पहुंचने का दूसरा रास्ता है। 



या कहे की अस्थानी रहा गिरो को सुविधा जनक रास्ता है। इस रास्ते पर लगे इंटरलाकिंग के बीच में पानी निकलने हेतु बनी नाली का ढक्कन टूटने के कारण वहा मालवा इकठा होने से रहाँगीरों एवं स्थानी लोगो को काफी दिकक्तो का सामना करना पड़ रहा है। 

रोड़ के बीच में जो नाली ध्वस्त के कारण उस नाली का मालवा रुक जाने से पानी जमाव हो जाता है। आए दिन आ रहे जा रहे बच्चे, बुजुर्ग, स्थानी लोगो को सुबह से शाम तक परेशानियाें का सामना करना पड़ रहा है।

स्थानी जानता ने का कहना है की मानो नाली का धक्कन टूटने से कोई बड़ा हादसा हो सकता है। उसका जिम्मेदार कौन होगा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad