नौगढ़। पुलिस अधीक्षक महोदय चन्दौली अंकुर अग्रवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध अंकुश लगाने के क्रम में दिये गये निर्देश में व श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन सुखराम भारती व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी नौगढ़ के कुशल निर्देशन व थानाध्यक्ष नौगढ़ अतुल कुमार के नेतृत्व में थाना नौगढ़ पुलिस टीम द्वारा अपराधियों के विरूद्ध की जा रही अभिसूचना संकलन की कार्यवाही के क्रम में संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन चेंकिग व रोकथाम जुर्म जरायम व वांछित अभियुक्त की तलाश के दौरान मुखबीर खास की सूचना पर उ0नि0 अवधेश सिंह मय टीम द्वारा दिनांक 06.06.2023 को बारात जाने के बहाने तय शुदा जाईलो कार को धोखे से लेकर चले जाने वाले वांछित अभियुक्त की मुखबीर की की सूचना पर दिनांक 12.06.2023 को समय 07.50 बजे मु0अ0स0 81/23 धारा 406/419/420/467/468/471 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त 1. धीरज रावत पुत्र स्व0 कैलाश रावत नि0 पूरब मोहाल हमीद नगर रावर्टसंगंज थाना रावर्टसंगज जनपद सोनभद्र को 1 अदद देशी तमंचा 315 बोर व 1 अदद कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार कर नियमानुसार अभियुक्त को पुलिस हिरासत में लिया गया। उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना नौगढ़ पर मु0अ0स0 83/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही किया गया।
पूछताछ अभियुक्तगण - अभियुक्तगण से पूछताछ पर बता रहे है कि हमलोग का एक गिरोह है मेरे साथी अजीत कुमार द्वारा को रिंकू यादव की गाडी को मुगलसराय से रावर्टसंगज बारात जाने हेतु 200 रूपये बयाना देकर बुक कर घुरहुपुर नहर पुलिया पर बुला कर गाडी को लेकर रावर्टसगंज बारात में ले गया जहा पर बारात मै व रवि उर्फ डाक्टर मिले हम लोग प्लानिंग के तहत वाहन को बीती रात को बारात में रावर्टसगंज जाने हेतु बुक कराये थे,सुबह 3 बजे रावर्टंसगंज से लेकर मधुपुर के रास्ते नौगढ होते हुए जमसोती जंगल के पास शौच का बहाना बना कर ड्राइवर से गाडी रूकवाकर एवं ड्राइवर को धोखा देकर गाडी को लेकर हम लोग रावर्टसंगज ले कर चले गये जहा से दिनांक 09.06.23 को गाडी का नम्बर बदल कर एवं फर्जी रजिस्ट्रेशन बनाकर हम लोग गाडी को बेचने हेतु बिहार ले जा रहे थे कि आप लोगो द्वारा मेरे दोनो साथी अजीत व रवि को पडड लिये थे मै अन्धेरे का फायदा उठा कर फरार हो गया था आज आप लोगो द्वारा मुझे भी पकड लिया गया।
पंजीकृत मुकदमा का विवरण -
मु0अ0स0 83/23 धारा 3/25 आर्म्सएक्ट थाना नौगढ
अभियुक्त का अपराधिक इतिहास का 81/2023धारा406/419/420/467/468/471 भादवि मु0अ0स0 83/23 धारा 3/25 आर्म्सएक्ट थाना नौगढ गिरफ्तार अभियुक्त में धीरज रावत पुत्र स्व0 कैलाश रावत नि0 पूरब मोहाल हमीद नगर रावर्टसंगंज थाना रावर्टसंगज जनपद सोनभद्र 1अदद देशी तमंचा 315 बोर व 1अदद कारतूस 315 बोर
इस दौरान टीम थानाध्यक्ष अतुल कुमार उ0नि0 अवधेश सिंह
उ0नि0 लल्लन राम बिन्द का0 रोहित यादव का0 संदीप यादव मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment