सकलडीहा चंदौली। कैली गांव के समीप मंगलवार को गंगा घाट के किनारे 35 वर्षीय अज्ञात युवती का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आसपास के लोगों से पहचान करने का प्रयास की। पहचान नहीं होने पर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।
क्षेत्र के कैली गांव के समीप शमशान घाट पर गंगा किनारे मंगलवार को एक 35 वर्षीय अज्ञात युवती का शव ग्रामीणों देखा ।जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंगा नदी से बाहर निकलवाकर आसपास के लोगों से पहचान करने का प्रयास किया ।लेकिन देर शाम तक पहचान नहीं होने पर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। वैसे शव पूरी तरह सड़ चुकी थी।इससे उठ रहे दुर्गंध के कारण आसपास के लोग शव के पास पहुंचने की हिम्मत तक नहीं जुटा पा रहे थे। इस संबंध में पूछे जाने पर भूपौली चौकी प्रभारी अमित सिंह ने बताया कि शव चार दिन पहले की प्रतीत हो रही है। पूरी तरह सड़ चुकी है । यह कहीं से बहकर यहां तक पहुंची है।हालांकि पहचान करने का प्रयास किया गया। लेकिन पहचान नहीं होने पर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
No comments:
Post a Comment