सकलडीहा चंदौली। शासन स्तर पर भले ही समस्त सड़कों का गड्ढा भरने का दावा किया जा रहा हो।लेकिन हकीकत यह है कि जनपद की तमाम सडके बदहाल स्थिति में पहुंच चुकी है। कामोवेश यही हालात इन दिनों ताराजीवनपुर चौराहे से कैली चौराहे को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग का बना हुआ है। जिससे आवागमन करते समय राहगीर अक्सर गिरकर चोटिल हो जा रहे हैं।
ताराजीवनपुर चौराहे से होकर कैली चौराहे को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग वर्षों से अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है। जगह-जगह बने गड्ढों में आवागमन करते समय राहगीर अक्सर गिरकर चोटिल हो जा रहे हैं। शिकायत के बाद भी विभागीय अधिकारी पूरी तरह अनजान बने हुए हैं। कोरी गांव निवासी गुड्डू श्रीवास्तव ने बताया कि उक्त सड़क पर आवागमन करते समय पता ही नहीं चलता कि सड़क में गड्ढा है या गड्ढा में सड़क है।टड़ियां गांव निवासी उदय भान सिंह ने बताया कि क्षेत्र सहित जनपद की तमाम ऐसी चुनिंदा सडके बन चुकी है ।जिस पर अवागमन करने से राहगीर कतराते हैं। यही हालात कैली से ताराजीवनपुर को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग की हो चुकी है। सहरोई गांव निवासी रामनिवास मिश्रा बताते हैं कि गांव देहात की सड़कों की बात तो छोड़िए जनपद की मुख्य मार्ग भी पूरी तरह बदहाल होकर गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। कोरी गांव निवासी राकेश तिवारी ने बताया कि ताराजीवनपुर चौराहे से होकर कैली चौराहे तक दर्जनों गांव के सैकड़ो लोग प्रतिदिन आवागमन करते हैं ।इसके साथ ही कैली गंगा घाट पर भी शवदाह के लिए कई गांव के लोगों को जाना पड़ता है ।लेकिन बदहाल सड़क को मरम्मत करने की जहमत तक कोई उठाने को तैयार नहीं है ।जिससे राहगीर आवागमन करते समय गिरकर चोटिल हो जा रहे हैं।
No comments:
Post a Comment