नौगढ़। सर्प काटने से कक्षा 3 की लड़की का इलाज के दौरान हुई मौत छाया मातम। शनिवार की रात में बरवाटांड निवासी मोहन की पुत्री राधिका उम्र 8 वर्ष भर दिन की भांति खाना पीना खा कर सोई थी कि रात के लगभग दो बजे चारपाई पर चढ़कर जहरीला सांप काट लिया जिसके दर्द से रोते बिलखते माता विरामती से कहने लगी कि कुछ कान में काट लिया है तो तुरंत चारपाई के नीचे देखने लगे तो सर्प भाग रहा था तो दर्द से पीड़ित बच्ची को लेकर तुरंत नौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गए जहां डॉक्टर उसकी स्थिति गंभीर देख कर तत्काल जिला संयुक्त अस्पताल चकिया के लिए रेफर कर दिए जहां इलाज के दौरान मौत हो गई जिसकी सुचना गांव में होते ही मातम छा गया।
Saturday, June 24, 2023
सर्प काटने से कक्षा 3 की लड़की का इलाज के दौरान हुई मौत
Tags
# चन्दौली
# जिलाधिकारी चन्दौली
# नौगढ़
About मीडिया टाइम्स न्यूज़ (9506404481)
नौगढ़
Aria
चन्दौली,
जिलाधिकारी चन्दौली,
नौगढ़
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Top Ad
Author Details
मैं लगभग पिछ्ले कई वर्षों से लगातार विभिन्न समाचार पत्रों में काम कर चुका हूं और कर रहा हूँ, मैं इस उद्देश्य से मीडिया टाइम्स न्यूज़ पोर्टल को लाया हूँ कि समाज में हो रहे अत्याचारों एवं क्राइम खबरों को आपके पास तक पहुचाना मेरा उद्देश्य है
No comments:
Post a Comment