सर्प काटने से कक्षा 3 की लड़की का इलाज के दौरान हुई मौत - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Saturday, June 24, 2023

सर्प काटने से कक्षा 3 की लड़की का इलाज के दौरान हुई मौत

 नौगढ़। सर्प काटने से कक्षा 3 की लड़की का इलाज के दौरान हुई मौत छाया मातम। शनिवार की रात में बरवाटांड निवासी मोहन की पुत्री राधिका उम्र 8 वर्ष भर दिन की भांति खाना पीना खा कर सोई थी कि रात के लगभग दो बजे चारपाई पर चढ़कर जहरीला सांप काट लिया जिसके दर्द से रोते बिलखते माता विरामती से कहने लगी कि कुछ कान में काट लिया है तो तुरंत चारपाई के नीचे देखने लगे तो सर्प भाग रहा था तो दर्द से पीड़ित बच्ची को लेकर तुरंत नौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गए जहां डॉक्टर उसकी स्थिति गंभीर देख कर तत्काल जिला संयुक्त अस्पताल चकिया के लिए रेफर कर दिए जहां इलाज के दौरान मौत हो गई जिसकी सुचना गांव में होते ही मातम छा गया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad