इस गर्मी में प्यासे पक्षियों के लिए पानी भरा बर्तन रखें जरूर आनंद कुमार उर्फ रन्जु समाजसेवी - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Friday, June 16, 2023

इस गर्मी में प्यासे पक्षियों के लिए पानी भरा बर्तन रखें जरूर आनंद कुमार उर्फ रन्जु समाजसेवी

बबुरी/चन्दौली। पानी से जिंदगानी गर्मी और लू बदन से नमी को सोख रही है। हम-सब अपने बचाव के लिए तमाम जतन कर रहे हैं। फ्रिज का ठंडा पानी पी रहे हैं। एसी कूलर का सहारा ले रहे हैं लेकिन पशु पक्षी पानी को तरस रहे हैं।

नियामताबाद अन्तर्गत हसनपुर कम्हरिया समाजसेवी आनंद कुमार रन्जु ने अपील की। इन दिनों पारा लगातार उछाल पर है। गर्मी व लू बदन से नमी को सोख लेना चाहती है। हम-सब तो अपने बचाव के लिए तरह-तरह के जतन कर रहे हैं। फ्रिज का ठंडा पानी पी रहे हैं। एसी, कूलर का सहारा ले रहे हैं। धूप से बच रहे हैं, लेकिन पशु व पक्षी पानी को तरस रहे हैं। धूप में यूं ही उड़ने को मजबूर हैं। तेजी से फैलती बस्तियां तालाबों को लील गई हैं। जंगल, झुरमुट साफ हो जा रहे हैं। परिंदों के घोसले कहां बनें यह सोचने को इंसान तैयार नहीं। हम लोग अपने दैनिक जीवन में बहुत सारा पानी अनावश्यक रूप से बहा दे रहे हैं। उसी में से थोड़ा सा पानी किसी पात्र में भरकर सुबह शाम छतों पर रखें तो परिंदों की प्यास बुझ सकेगी। वह अपनी जान बचा सकेंगे। किसी हौदे में बाल्टी-दो बाल्टी पानी घर के बाहर रख दें तो गायों, बैलों, कुत्तों का गला तर हो सकेगा। वह बेजुबान इस गर्मी के कहर से खुद को बचा सकेंगे तो मानवता को भी संजीवनी मिलेगी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad