चंदौली। जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री नागेन्द्र कुमार मौर्य ने बताया कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत यू0पी0एस0सी, यू0पी0पी0एस0सी0, जे0ई0ई0, नीट, एन0डी0ए0, सी0डी0एस0 इत्यादि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु निःशुल्क कोचिंग कक्षांए 01 जुलाई 2023 से संचालित होनी है। इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षिक मूल अभिलेखों की छायाप्रति, रंगीन पासपोर्ट साइज दो फोटोग्राफ, आधार प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र ( 6.00 लाख आय वर्ग तक के विद्यार्थी ) के साथ कार्यालय, जिला समाज कल्याण अधिकारी, चन्दौली, (स्थित- गंगा रोड चन्दौली) में दिनांक 25.06.2023 तक सम्पर्क कर कक्षाओं हेतु जानकारी प्राप्त कर प्रवेश हेतु आवेदन पत्र समय 10.00 बजे से 5.00 बजे के मध्य किसी भी कार्य दिवस में जमा कर सकते है।
सम्बन्धित कोर्स में अभ्यर्थियों की संख्या क्षमता से अधिक होने पर भौतिक कक्षाओं हेतु चयन प्रवेश परीक्षा अथवा मेरिट अथवा साक्षात्कार द्वारा किया जायेंगा। आनलाईन कक्षाओं हेतु सभी विद्यार्थी पात्र होंगे।
प्रवेश हेतु पात्रता जे0ई0ई0, नीट हेतु कक्षा 11 व 12 में अध्य्यनरत अथवा उत्तीर्ण विज्ञान वर्ग के विद्यार्थी पात्र होंगे, सिविल सेवा एवं पी0सी0एस0 की परीक्षा की कोचिंग हेतु स्नातक अन्तिम वर्ष के विद्यार्थी अथवा स्नातक उत्तीर्ण विद्यार्थी अर्ह होंगे, एन0 डी0 ए0, सी0 डी0 एस0 एवं उत्तर प्रदेश अधिनस्थ चयन आयोग आदि परीक्षाओं की शैक्षिक अहर्ताएं भी सम्बन्धित प्रतियोगी परीक्षा के अनुरूप होगी।
No comments:
Post a Comment