सकलडीहा, चंदौली। बंधी प्रखंड से लेकर सक्षम अधिकारियों को कई बार सूचना उपलब्ध कराने के बाद भी ड्रेनो नहरों बन्धीयो की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित नहीं की गई जिससे किसानों में रोष व्याप्त है। भारतीय किसान मजदूर सयुक्त युनियन के युवा मण्डल अध्यक्ष वाराणसी मनमन सिंह जिलाप्रभारी चन्दौली बिजयकान्त पासवान के द्वारा रविवार को ड्रेनो का निरिक्षण किया गया। निरीक्षण के पश्चात भारतीय किसान मजदूर सयुक्त यूनियन के मंडल अध्यक्ष मनमन सिंह ने बताया कि डेढावल ड्रेन, अमावल सूरतापुर, सरायपकवान, धूस,नोनार इत्यादि की खोदाई करने के लिये कई बार बन्धी प्रखण्ड को पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया। लेकिन अभी तक खोदाई नही हुआ जब की बरसात का समय आ गया है। अभी कुछ दिनों में किसानों को धान की रोपाई करने के लिए अधिक मात्रा में पानी की आवश्यकता पड़ेगी। परंतु सफाई ना होने के कारण किसानों को कई गंभीर परिसानियो का सामना करना पड़ेगा।
इसी संबंध में मनमन सिंह के साथ अन्य लोगों ने जिलाधिकारी से गुहार लगाया है कि उक्त विषय का संज्ञान लेकर किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने का कष्ट करें। जिससे किसानों को धान की रोपाई में कीसी प्रकार के परेशानियों का सामना ना करना पड़े।
No comments:
Post a Comment