जमानियां/गाजीपुर। विकास खंड के महली ग्राम सभा में सफाई कर्मियों का ग्राम प्रधान द्वारा किया गया पर्दाफाश मामला अब तुल पकड़ता दिख रहा है जब डीपीआरओ अंशुल मौर्य ने संज्ञान में ले लिया वे कार्यवाही करने की बात कहें है। आपको बताते चलें कुछ दिन पहले ग्राम प्रधान रोशन राम ने बताया था कि सफाई कर्मियो ने अपने स्थान पर प्राइवेट व्यक्ति को रखकर कार्य कराते हैं बिना कार्यवाही रजिस्टर के सफाई कर्मियो का रोल पे हस्ताक्षर होकर वेतन भुगतान हो गया है लेकिन करीब एक महीने से सफाई कर्मियों का वायोमैटीक मशीन ख़राब है।
सूत्रों के मुताबिक जांच बारीकी से हुई तो इसमें सहायक अरुण कुमार पाण्डेय भी फंस सकते इस मामले देखते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी अंशुल मौर्य बताया कि आपके द्वारा मामला संज्ञान लाया गया है बहुत गंभीर समस्या है डीपीआरओ ने टेक्निकल टीम से जांच कराकर कार्रवाई की बात कही है।
No comments:
Post a Comment