बबुरी। चंदौली के यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल में सहज योग विधि से बच्चों को ध्यान कराया गया।
वही डॉक्टर धनंजय सिंह के द्वारा बताया गया कि उनको अपने शिक्षा के दौरान आने वाली कठिनाइयों से अवगत कराते हुए तथा उन समस्याओं का समाधान किया गया जो पढ़ते वक्त उनको आता है, जैसे कि यादाश्त बार-बार कमजोर होना, पढ़ी हुई चीजें भूल जाना, आत्मविश्वास की कमी, डर लगना बोलने में हिचकिचाहट होना, इन सब सारी चीजों के बारे में बताया गया कि कैसे हम ध्यान के माध्यम से इन सभी चीजों को दूर कर सकते हैं और हम एक अच्छे विद्यार्थी बन सकते हैं।
आपको बताते चलें कि सहज योग एक निशुल्क ध्यान का माध्यम है, इसमें किसी भी प्रकार का कोई पैसा नहीं लिया जाता है। और विश्व के 170 देशों में निशुल्क आयोजित किया जाता है। प्रत्येक रविवार को 9:00 प्रभात टॉकीज (चकिया) के पास इसका आयोजन होता है इसमें हर कोई व्यक्ति आकर निशुल्क सहज योग का ध्यान कर सकता है।
No comments:
Post a Comment