नौगढ़। पुलिस अधीक्षक महोदय चन्दौली अंकुर अग्रवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध अंकुश लगाने के क्रम में दिये गये निर्देश में व अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन सुखराम भारती व क्षेत्राधिकारी नौगढ़ कृष्ण मुरारी शर्मा के कुशल निर्देशन में अतुल कुमार प्रजापति थानाध्यक्ष नौगढ़ द्वारा एवं थाना नौगढ़ पर गठित टीम द्वारा अपराधियों के विरूद्ध की जा रही अभिसूचना संकलन की कार्यवाही के क्रम में संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेंकिग व वांछित अभियुक्त की तालाश के दौरान मुखबीर खास की सूचना पर थाना नौगढ की गठित टीम थानाध्यक्ष अतुल कुमार टीम द्वारा रविवार औरवाटाड मोड के पास मु0अ0स0 92/23 धारा 376 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त प्रमोद बनवासी पुत्र बुन्दर बनवासी नि0 ग्राम नोनवट थाना नौगढ जनपद चन्दौली को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही किया गया।
इस गिरफ्तारी /बरामदगी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष अतुल कुमार, अवधेश सिंह थाना नौगढ जनपद चन्दली 3. का0 संदीप यादव, शैलेष यादव उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment