स्कूल के भवन निर्माण में दोयम दर्जे की ईट और नाले का बालू देख भड़के एसडीएम,एसडीएम ने गुरुजी से पूछा किस भटृठा से आया ईंट - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Wednesday, July 26, 2023

स्कूल के भवन निर्माण में दोयम दर्जे की ईट और नाले का बालू देख भड़के एसडीएम,एसडीएम ने गुरुजी से पूछा किस भटृठा से आया ईंट

प्राथमिक विद्यालय तिवारीपुर में मैटेरियल्स की जांच करने पहुंचे थे एसडीएम और नायब  तहसीलदार 



नौगढ़। तिवारीपुर गांव के  प्राथमिक विद्यालय में बन रहे नवनिर्मित स्कूल भवन में घटिया निर्माण सामग्री को देख एसडीएम का पारा चढ़ गया। उन्होंने भवन प्रभारी पर विभागीय कार्रवाई  और एबीएसए का स्पष्टीकरण तलब करने को कहा। बिल्डिंग में पुराने ईंट के साथ दोयम दर्जे की ईट और नाले का कंकड़ पत्थर से सना  बालू का प्रयोग होता देख उन्होंने विभागीय कार्यवाही के लिए बीएसए व डीएम को पत्र लिखा है। एसडीएम आलोक कुमार के साथ नायब तहसीलदार राजीव रंजन कश्यप बुधवार को  स्कूल भवन निर्माण में घटिया मैटेरियल्स लगाने की शिकायत मिलने पर प्राथमिक विद्यालय तिवारीपुर पहुंचे। यहां एबीएसए नागेंद्र सरोज ने बताया कि स्कूल भवन निर्माण के लिए 11 लाख  42 हजार रुपए अवमुक्त हुए हैं। अधिकारियों को निर्माण स्थल पर दोयम दर्जे की ईट और मिट्टी कंकड़ युक्त बालू तथा घटिया दर्जे की भक्शी मिला। ‌नायब तहसीलदार को हाथ से पकड़ने  पर ही दीवार की चिनाई में लगा सीमेंट और बालू निकल रहा था। अधिकारियों ने दीवार पर की गई चिनाई की गुणवत्ता परखने के लिए लकड़ी के टुकड़े से कुरेदा तो प्लास्टर निकल रहा था। यह देख एसडीएम ने कहा कि लापरवाही की सभी हदें पार की गई हैं। सरकारी  धन की एक-एक पाई पाई वसूल की जाएगी। कहा कि भवन में एक वर्ष तक भी सही सलामत से चलने की क्षमता नहीं है। बीम के बीच में ना कोई खंभा है और न दीवार में ही बीम को सपोर्ट किया गया है। एबीएसए  पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए एसडीएम ने भवन प्रभारी के विरुद्ध कार्रवाई के लिए बीएसए व  जिलाधिकारी को पत्र लिखा है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad