चकिया। चन्दौली पुलिस अधीक्षक महोदय चन्दौली व अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन सुखराम भारती महोदय के आदेशानुसार चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन, अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण, वांछित/वारंटी अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी चकिया रघुराज के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार तिवारी द्वारा गठित टीम द्वारा दिनांक 08.05.2023 को मुहम्मदाबाद लतीफशाह मार्ग पर अज्ञात वाहन द्वारा मोटरसाइकिल में टक्कर मारने से एक व्यक्ति की मृत्यु तथा एक व्यक्ति के घायल होने के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 131/2023 धारा 279/337/338/304ए भादवि का चकिया पुलिस द्वारा सफल अनावरण किया गया। पुलिस द्वारा दिनांक 06.07.2023 को मुखबिर की सूचना पर दुर्घटना कारित करने वाले वाहन चालक / अभियुक्त गणेश राय पुत्र अम्बेडकर राय निवासी नारायणपुर पो. दिघवट थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली जनपद चन्दौली को मुहम्मदाबाद नहर पुलिया से समय 20.15 बजे गिरफ्तार किया गया जिसके विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
विवरण पूछताछ:- अभियुक्त से पूछने पर उसके द्वारा बताया गया कि दिनांक 08.05.2023 को मै पौनी गांव से बारात लेकर मूसाखाड जा रहा था। मेरी गाडी पर बैण्ड बाजा वाले लोग बैठे हुए थे समय करीब 07.30 बजे शाम को जैसे ही मैं मुहम्मदाबाद से लतीफशाह रोड पर लगभग 1.5 किमी आगे बढ़ा तो एक मोटरसाइकिल पर दो लोग सवार सामने की तरफ से आ रहे थे। मोड होने के कारण मेरी गाड़ी का दाहिना हिस्सा मोटरसाइकिल में टकरा गया था। मैने गाड़ी रोककर देखा तो दोनो व्यक्ति सड़क पर गिरे पड़े थे इतने में गाडी पर बैठे लोग चिल्लाने लगे कि भागो नहीं तो जनता के लोग आ जायेंगे और मारपीटकर तुम्हे मार डालेंगे। मै भी डर गया और गाड़ी लेकर भाग गया। एक मोटरसाइकिल वाले ने मेरा पीछा भी किया था।
इस गिरफ्तारी करने वाली टीम का विवरण थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार तिवारी थाना चकिया जनपद चन्दौली। दिनेशचन्द्र पटेल थाना चकिया जनपद चन्दौली। अभयानन्द राय थाना चकिया जनपद चन्दौली हैं।
No comments:
Post a Comment