सैयदराजा। पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा० अनिल कुमार के निर्देशानुसार जनपद मे शराब व गौ तस्करी करने वाले गिरोह के विरूद्ध कार्यवाही के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक सदर व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण मे तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान दिनांक 09.08.2023 को प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा संतोष कुमार सिंह को सूचना मिली कि कुछ पशु तस्कर उ0प्र0 से बिहार राज्य होते हुए गोवंशीय पशुओं को क्रूरता पूर्वक डीसीएम वाहन मे लादकर वध हेतु पश्चिम बंगाल ले जा रहे हैं।
इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा संतोष कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व मे चेकिंग अभियान चलाया जाने लगा कि चेकिंग के दौरान डीसीएम वाहन को पकड़ लिया गया जिसमे से 13 राशि गाय व 4 राशि बछिया व 02 राशि बछड़ा बरामद कर लिया गया तथा गिरोह के दो शातिर पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना सैयदराजा पर मु0अ0सं0 155/2023 धारा 35 / ए / 5बी / 8 गोवध निवारण अधिनियम 11 पशु क्रूरता अधिनियम व 429 भा.द.वि. का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।
इस बरामदगी में पुलिस टीम निरीक्षक संतोष कुमार सिंह- प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा जनपद चन्दौली . निरीक्षक अशोक कुमार मिश्रा थाना सैयदराजा. उ0नि0 जमीलुद्दीन खान थाना सैयदराजा. हे0का0 रूपनरायन सिंह थाना सैयदराजा. हे0का0 जयप्रकाश सिंह थाना सैयदराजा. हे0का0 संजय सिंह थाना सैयदराजा,काo अनुराग सिंह थाना सैयदराजा 8. का0 अजय पटेल थाना सैयदराजा उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment