चन्दौली। पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण में अवैध मादक पदार्थ व धूम्रपान पर रोकथाम अभियान के अन्तर्गत प्रभारी निरीक्षक चन्दौली के नेतृत्व में थाना चन्दौली पुलिस द्वारा 04 कि०ग्रा० अवैध गांजा के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता- भुलावन तिवारी पुत्र स्व0 रघुवीर तिवारी निवासी ग्राम बरठा थाना चन्दौली जिला चन्दौली। 2. दुलारे विचार पुत्र विहारी वियार निवासी ग्राम पुरवा थाना चन्दौली जिला चन्दौली।
वयान अभियुक्तः अभियुक्तगण ने स्वीकार दौराने पूछताछ बताया कि दोनो व्यक्तियों के झोले में गांजा है जिसे हम बिहार से एक व्यक्ति जिसका नाम पता नहीं जानते है उसे लेकर आ रहे है हम लोग इसी मे से छोटी छोटी पुड़िया बनाकर इधर उधर बेचते है इसी से हम लोग अपना जीवन यापन करते है।।
इस गिरफ्तार करने वाले टीम में राजीव कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चन्दौली जनपद चन्दौली, अमित कुमार मिश्रा थाना कोतवाली चन्दौली जनपद चन्दौली, राम दरश यादव थाना कोतवाली चन्दौली जनपद चन्दौली उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment