पुलिस को मिली बड़ी सफलता चैयरमेन चकिया के लक्ष्मी, से जनरेटर की बैट्री चोरी करने वाला एक शातिर चोर गिरफ्तार,चोरी की 2 बैट्ररी के साथ 1 गिरफ्तार - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Tuesday, September 12, 2023

पुलिस को मिली बड़ी सफलता चैयरमेन चकिया के लक्ष्मी, से जनरेटर की बैट्री चोरी करने वाला एक शातिर चोर गिरफ्तार,चोरी की 2 बैट्ररी के साथ 1 गिरफ्तार

चकिया। पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार महोदय चन्दौली के निर्देशन मे, व अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन श्री सुखराम भारती के आदेशानुसार चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन, अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण , गोवंशो की तस्करी की रोकथाम , वांछित/वारंटी अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी चकिया श्री रघुराज के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार तिवारी द्वारा गठित टीम  को उस समय बड़ी सफलता मिली जब मुखबीर की सूचना पर दिनांक 11.09.2023 को थाना चकिया पर पंजीकृत मु.अ.सं. 235/2023 धारा 379/411 भादवि से संबंधित अभियुक्त कमलेश धरकार पुत्र पारस धरकार निवासी वार्ड नं0 6 ठाकुर बाड़ी थाना चकिया जनपद चन्दौली को अहरौरा स्टैण्ड कस्बा चकिया  से समय 18.10 बजे गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरूद्ध बरामदगी के आधार पर सुसंगत धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रीम विधिक कार्यवाही की जा रही है । 



घटना का संक्षिप्त विवरण-

 पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि मै तथा मेरे मित्र जुम्मन पुत्र अज्ञात नि0 वार्ड नं0 2 पुरानी चकिया थाना चकिया जनपद चन्दौली ने मिलकर दिनांक 17/18.08.2023 की रात्रि मे  गौरव श्रीवास्तव के लक्ष्मी पैलेस लान से बडे जनरेटर से कुल तीन बैटरी चोरी किये थे । चोरी की  एक बैटरी मेरे साथी जुम्मन के पास है व एक बैटरी मैने राजा साहब के किला के पीछे झाड़ियो मे छिपाकर रखा था जिसे आप लोगो को बरामद करा दिया हूँ तथा एक बैट्री मेरे पास थी जिसे मै बेचने हेतु लेकर जा रहा था कि आप लोगो ने मुझे पकड़ लिया । साहब मुझसे गलती हो गयी ।

इस गिरफ्तारी करने वाली टीम में मिथिलेश कुमार तिवारी, दिनेशचन्द्र पटेल, दुर्गादत्त यादव, अजय यादव थाना चकिया जनपद चन्दौली उपस्थित रहे।



 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad