जिला संयुक्त चिकित्सालय का तानाशाही रवैया आया सामने अपनी कमियों को छुपाने को लेकर पत्रकारों की कलम पर लगा रहे रोक - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Saturday, September 2, 2023

जिला संयुक्त चिकित्सालय का तानाशाही रवैया आया सामने अपनी कमियों को छुपाने को लेकर पत्रकारों की कलम पर लगा रहे रोक

हास्पिटल की कमियों की जानकारी लेने पर जिला सुचना अधिकारी के द्वारा मांग रहे निर्गत प्रमाण पत्र



चकिया। चन्दौली भले ही शासन के द्वारा जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया में बेहतर स्वास्थ्य उपलब्ध कराने को लेकर दावा किया जाता है तथा मरीजों को सभी  बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा निशुल्क का दावा की  जाती है मगर जमीनी स्तर पर जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया में स्वास्थ्य व्यवस्था में लगातार बेपटरी ही रहती है जनता की स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर पत्रकारों के कलम से  सच्चाई दिखाई जाती है जिससे नाराज होकर जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया में एक फरमान जारी करते हुए पत्रकारों की कलम पर रोक लगाने को लेकर प्रकाश मामला में आया है।


 

दरअसल जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया मे बाकायदा एक पत्रकारों की कलम की धार पर रोक लगाने को लेकर एक फरमान जारी किया गया है की पत्रकारों के द्वारा जिला सुचना अधिकारी के द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र लेकर आने पर ही पत्रकारों को स्वास्थ्य संम्बन्धित कोई सुचना दी जाएगी लेकिन हास्पिटल के द्वारा जारी बोर्ड पर किसी भी  सक्षम अधिकारी का नाम नही दर्शाया गया है की किसके आदेश पर पत्रकार जनता की स्वास्थ्य समस्याओं की जानकारी नही ले सकते है जो की हास्पिटल बिभाग अपनी कमियों को दबाने को लेकर फरमान जारी करवाया गया है जो की सरकार के बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को दावो को आइना दिखाता है वही वही सीएमएस के द्वारा लगवाए गये बेबुनियादी  बोर्ड  को लेकर पत्रकारों मे रोष व्याप्त है ।



क्या कहते है जिम्मेदार इस  मामले की जानकारी लेने पर सीएएस चकिया के द्वारा किसके आदेश पर बोर्ड लगाया गया है जानकारी देने मे गोलमटोल जबाब देते नजर आये अब देखना होगा की खबर प्रकाशित होने पर बोर्ड लगा रहता है या इसी तरह पत्रकारों की कलम पर रोक लगाने का फरमान जारी रहेगा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad