पंचायत भवन पर नशेड़ियों का आतंक,कई सामान उठा ले गये - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Saturday, September 30, 2023

पंचायत भवन पर नशेड़ियों का आतंक,कई सामान उठा ले गये

 चंदौली चहनियां। बलुआ थाना क्षेत्र के खण्डवारी गांव में पंचायत भवन पर नशेड़ियों का आतंक बढ़ता जा रहा है । आये दिन यहां कुछ न कुछ नुकसान करके सामान गायब कर दे रहे है । ग्राम प्रधान द्वारा पंचायत भवन मॉडल पंचायत भवन बनाने में अड़चन आ रही है।

 

चहनियां कस्बा मुख्यालय पर खण्डवारी गांव में प्रधान सावित्री गुप्ता द्वारा पुराने पंचायत भवन को मॉडल पंचायत भवन बनाने का कार्य चल रहा है । किंतु नशेड़ियों के आतंक से कार्य प्रभावित हो रहा है । आये दिन यहां नशेड़ी कुछ न कुछ सामान गायब कर देते है । मुख्य गेट में ताला बंद होने के बाद भी दीवाल फांदकर अंदर घुस जाते है । विगत एक सप्ताह के अंदर अब तक एनसीबी बॉक्सकेबिल,दस एलईडी बल्ब,स्ट्रीट लाइट,बैट्री आदि सामान उठा ले गये । प्रधानपति सतीश गुप्ता ने बताया कि यहां कुछ नशेड़ी बाहर बैठकर शराब पीते है । शीशी अंदर पंचायत भवन के बाउंड्री के अंदर फेंक देते है । आये दिन अंदर घुसकर लगा सामान गायब कर देते है।

 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad