चंदौली चहनियां। बलुआ थाना क्षेत्र के खण्डवारी गांव में पंचायत भवन पर नशेड़ियों का आतंक बढ़ता जा रहा है । आये दिन यहां कुछ न कुछ नुकसान करके सामान गायब कर दे रहे है । ग्राम प्रधान द्वारा पंचायत भवन मॉडल पंचायत भवन बनाने में अड़चन आ रही है।
चहनियां कस्बा मुख्यालय पर खण्डवारी गांव में प्रधान सावित्री गुप्ता द्वारा पुराने पंचायत भवन को मॉडल पंचायत भवन बनाने का कार्य चल रहा है । किंतु नशेड़ियों के आतंक से कार्य प्रभावित हो रहा है । आये दिन यहां नशेड़ी कुछ न कुछ सामान गायब कर देते है । मुख्य गेट में ताला बंद होने के बाद भी दीवाल फांदकर अंदर घुस जाते है । विगत एक सप्ताह के अंदर अब तक एनसीबी बॉक्सकेबिल,दस एलईडी बल्ब,स्ट्रीट लाइट,बैट्री आदि सामान उठा ले गये । प्रधानपति सतीश गुप्ता ने बताया कि यहां कुछ नशेड़ी बाहर बैठकर शराब पीते है । शीशी अंदर पंचायत भवन के बाउंड्री के अंदर फेंक देते है । आये दिन अंदर घुसकर लगा सामान गायब कर देते है।
No comments:
Post a Comment