मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता एवं उपचार के लिए एक वृहद मानसिक स्वास्थ्य कैंप आयोजन,इस समय बहुत तेजी से विकास हो रहा है मानसिक बीमारियों का ग्राफ-सीएमओ - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Saturday, September 9, 2023

मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता एवं उपचार के लिए एक वृहद मानसिक स्वास्थ्य कैंप आयोजन,इस समय बहुत तेजी से विकास हो रहा है मानसिक बीमारियों का ग्राफ-सीएमओ

चंदौली। जिले में शनिवार को मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (सदर) में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता एवं उपचार के लिए एक वृहद मानसिक स्वास्थ्य कैंप का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वाईके राय ने किया। जिसमें पहले से मानसिक बीमारियों से पीड़ित व्यक्ति अपना इलाज एवं मानसिक विभाग द्वारा प्रदत सुविधाओं के बारे में अवगत कराते हुए इलाज किया गया| इस अवसर डॉ वाईके राय ने कहा कि आज की आधुनिक टेक्नोलॉजी की दुनिया बहुत तेजी से विकास की राह में अग्रसर है। आज समाज में सामाजिक आर्थिक मानसिक स्तर पर मानसिक बीमारियों का ग्राफ काफी बड़ा है|जिसमें इन तनाव चिंता अवसाद आदि को लेकर जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

 


मनोचिकित्सक डॉ नितेश सिंह ने बताया कि आयोजित कैंप में आसपास के लोग एवं आशा एएनएम,सीएचओ ने अपना सहयोग प्रदान किया|उन्होने कहा कि मानसिक बीमारियों की उत्पत्ति डर शक चिंता एवं तनाव से उत्पन्न होती है|जो अलग-अलग तरह की मानसिक बीमारियों का रूप लेता है| जैसे -अवसाद इस बीमारी में बच्चे हो या वृद्ध यह अपना प्रभाव समान रूप से दिखाता है| आजकल के बच्चों में अधिक देखने को मिल रहा है,जिसके कारण बच्चों आत्महत्या,कुसमायोजित व्यवहार जैसे कम नंबर का आना,शिक्षक द्वारा प्रताड़ित किया जाना या दोस्तों से लड़ाई होना आदि कारण हो सकता है|जो मानसिक बीमारी को जन्म दे रही है| 

क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट अजय कुमार ने बताया कि सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समस्त कर्मचारी ने कैंप में निशुल्क बीपी शुगर की जांच,काउंसलिंगएवं मानसिक दावों की उपलब्धता के साथ आम जनमानस को सेवा प्रदान किया। कैंप में लगभग 150 लोगों जांच कि गयी। जिसमें मानसिक बीमारियों का इलाज जैसे-चिंता,मिर्गी, तनाव,नशे की लत लग जाना,मोबाइल की लत से होने वाले बच्चों में व्यवहार की समस्या, मानसिक मंदता, सिजोफ्रेनिया किसी काम में मन ना लगाना,अनायास डरना,बार-बार एक ही विचार आने एवं न्यूरोलॉजिक समस्या सेक्स संबंधी समस्या का इलाज एवं काउंसलिंग की सुविधा के बारे में लोगों को अवगत कराया गया।


 

डॉ अवधेश ने बताया कि जिला लोगों के बीच मनकक्ष हेल्पलाइन 75 6580 20 28 एवं एवं टेली मानस टोल फ्री नंबर 144 1 6 या 1800-891-4416 पर पर 24 घंटे काउंसलिंग की सुविधा के बारे में अवगत कराया जिला चिकित्सालय के चंदौली में मनकक्ष के 40 कमरा नंबर मानसिक चिकित्सालय चंदौली के मनकक्ष की ओपीडी 3 दिन सोमवार बुधवार शुक्रवार को रहती है इस अवसर पर पीएचसी प्रभारी डॉक्टर प्रदीप पांडेय नोडल अधिकारी डॉक्टर अमित मानसिक विभाग की टीम डॉक्टर नितेश सिंह मनोचिकित्सक डॉक्टर अवधेश पीएस अजय कुमार क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट नताशा कश्यप साइकाइट्रिक नर्स फर्निश्ड मौजूद रहें|

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad