तमंचा, जिन्दा कारतूस व मोटर साइकिल बरामद गिरफ्तारी व बरामदी के आधार पर की जा रही है बात को लेकर
चन्दौली। पुलिस अधीक्षक महोदय चन्दौली डा0 अनिल कुमार द्वारा अपराध, आपराधियों/अवैध शराब तस्करों के विरुद्ध अंकुश लगाने हेतु दिये गये आदेश / निर्देश के क्रम में व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय चन्दौली विनय कुमार सिंह तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी सकलडीहा राजेश राय के निर्देशन मे व प्र0नि0 विनय प्रकाश सिंह के नेतृत्व मे उ0नि0 कैलाशनाथ सिंह मय हमराह हे0का0 भागीरथी सिंह के क्षेत्र मे मामूर होकर तलाश वांछित अभियुक्त, रोकथाम जुर्म जरायम व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन कर रहे थे कि मुखबिरी सूचना पर समय 04.00 बजे दिनांक 09.09.2023 को भलेहटा पुलिया के पास वहद ग्राम भलेहटा से एक नफर अभियुक्त आसू यादव पुत्र अमर नाथ यादव निवासी सराय रसूलपुर (सेमई का पूरा ) थाना बलुआ जनपद चन्दौली को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर, एक अदद जिन्दा कारतूस 315 , एक अदद अपाची मोटर साइकिल वाहन संख्या UP-67AC -3715 बरामद किया गया। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 200/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना प्रचलित है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
आसू यादव पुत्र अमर नाथ यादव निवासी सराय रसूलपुर (सेमई का पूरा) थाना बलुआ जनपद चन्दौली उम्र 25 वर्ष
आपराधिक इतिहास अभियुक्तः-
1. मु0अ0सं0 250/23 धारा 323/352/506 भादवि थाना बलुआ जनपद चन्दौली
2. मु0अ0सं0- 50/18 धारा 392/411 भादवि थाना इलिया जनपद चन्दौली
3. मु0अ0सं0- 242/18 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट थाना बलुआ जनपद चन्दौली
4. मु0अ0सं0- 188/18 धारा 395/412 भादवि थाना बलुआ जनपद चन्दौली
5. मु0अ0सं0- 208/19 धारा 323/354(क)/504/506भादवि, 7/8 पाक्सो एक्ट, 3(1)(w), 3(1)(घ), 3(1)(द) एससी/एसटी एक्ट थाना बलुआ जनपद चन्दौली
6. मु0अ0सं0- 190/23 धारा 323/504/506/452 भादवि थाना बलुआ जनपद चन्दौली
7.मु0अ0सं0-200/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बलआ जनपद चन्दौली
8. मु0अ0सं0- 368/18 धारा 412 भादवि थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
9. मु0अ0सं0- 373/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
10. मु0अ0सं0- 92/21 धारा 147/323/325/504/506 भादवि थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली
11. हिस्टीशीटर HS NO- 39A थाना बलुआ जनपद चन्दौली
विवरण बरामदगीः-
1. एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर
2. एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
3. एक अदद अपाची मोटर साइकिल वाहन संख्या UP-67AC -3715
इस गिरफ्तारी करने वाली टीम में अमित कुमार सिंह चौकी प्रभारी मोहरगंज थाना बलुआ जनपद चन्दौली, मुनीराम यादव थाना बलुआ जनपद चन्दौली, सुरेश यादव थाना बलुआ जनपद चन्दौली, विजय शंकर थाना बलुआ जनपद चन्दौली उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment