चंदौली। कोतवाली चन्दौली पुलिस को भागने के फिराक में लगे अभियुक्त को टैम्पो स्टैंड के पास से युवती का यौन शौषण करने के सम्बन्ध में पंजीकृत अभियोग का वांछित अभियुक्त चढ़ा पुलिस के हत्थे, इस दौरान का आपत्तिजनक वीडियो बना किया था वायरल करने में मिली सफलता।
पुलिस अधीक्षक चंदौली अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहा है।अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर और क्षेत्राधिकार सदर के नेतृत्व में चलाए जा रहे वांछित/वारंटियों की गिरफ्तारी के क्रम में आज दिनांक 29/09/2023 को मुकदमा अपराध संख्या 262/23 धारा 376/506 भादवि व 67 आईटी एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त राजेंद्र विश्वकर्मा पुत्र संतु विश्वकर्मा निवासी- पचदेवरा थाना सैयदराजा जनपद चंदौली को समय करीब 9:00 टेंपो स्टैंड चंदौली से निरीक्षक अरविंद कुमार यादव द्वारा गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। अभियुक्त द्वारा पीड़िता का यौन शौषण किया गया था तथा उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया गया था।
No comments:
Post a Comment