प्रधानपति ने पहले चंदा जुटाकर लगाई मूर्ती, फिर कर दी गायब,बाबा साहब व संत रविदास की प्रतिमा के लिये ग्रामीणों से लिया था - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Wednesday, September 20, 2023

प्रधानपति ने पहले चंदा जुटाकर लगाई मूर्ती, फिर कर दी गायब,बाबा साहब व संत रविदास की प्रतिमा के लिये ग्रामीणों से लिया था

-गांव की बंजर भूमि पर प्रतिमाएं प्रधानपति ने पहले चंदा जुटाकर लगाई मूर्ती, फिर कर दी गायब,बाबा साहब व संत रविदास की प्रतिमा के लिये ग्रामीणों से लिया था चंदा


जनपद चन्दौली के थाना चन्दौली क्षेत्र के ग्राम बिसौरी का है पूरा मामला

-प्रधानपति ने प्रतिमा लगवाने के लिए जिला प्रशासन से अनुमति भी नहीं ली थी

चन्दौली पुलिस की तत्परता से की गई कारवाई से नहीं बिगड़ी कानून व्यवस्था



चन्दौली। गांव की बंजर भूमि पर प्रतिमाएं लगवाने के नाम पर पहले भोले भाले ग्रामीणों से प्रधानपति ने चंदा लिया, ग्रामीणों ने भी खुशी-खुशी प्रतिमा के लिये पैसे भी दान दिये, मगर प्रधानपति की नियत में खोट निकला। प्रतिमाएं स्थापित होने के बाद फिर से प्रतिमाएं हटा ली गईं। प्रधानपति की इस हरकत से ग्रामीणों में रोष फैल गया। सूचना पुलिस तक पंहुची तो थाना चन्दौली पुलिस ने ग्रामीणों की शिकायत पर साक्ष्य सही पाए जाने के क्रम में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।



घटनाक्रम के मुताबिक कल दिनांक 19.09.2023 को थाना चन्दौली पर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बिसौरी थाना चन्दौली जनपद चन्दौली में विशेष समुदाय के लोगों द्वारा बंजर सरकारी भूमि पर प्रधानपति शशि प्रकाश मौर्य पुत्र स्व0 राममूरत मौर्य निवासी ग्राम बिसौरी थाना व जिला चन्दौली द्वारा बाबा साहब  भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा व संत रविदास की प्रतिमा बंजर भूमि मे रखने के लिए चन्दा के नाम पर पैसा लिया गया व प्रतिमा बिना प्रशासन की अनुमित के रखवा दिया गया। जिसको बाद में स्वयं द्वारा हटा दिया गया। जिससे लेकर ग्रामीणो में शशि प्रकाश मौर्य पुत्र स्व0 राममूरत मौर्य उपरोक्त के प्रति ग्रामीणों में काफी अक्रोश है। मौके पर प्रशासन द्वारा शान्ति व्यावस्था कायम कराई गयी चुंकि प्रधानपति शशि प्रकाश मौर्य पुत्र स्व0 राममूरत मौर्य उपरोक्त द्वारा बिना प्रशासन की अनुमित के प्रतिमा रखवाई गयी एवं जिससे ग्राम में शान्ति व्यवस्था भंग होने व संज्ञेय अपराध होने की प्रबल संभावना थी। जिसके क्रम में आज दिनांक 20.09.2023 समय करीब 12.30 बजे अन्तर्गत धारा 151/107/116 द.प्र.सं. पुलिस ने हिरासत में लेकर माननीय न्यायालय श्रीमान् उपजिला मजिस्ट्रेट सदर जनपद चन्दौली के समक्ष प्रस्तुत किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा सम्यक विचारोपरान्त प्रधानपति शशि प्रकाश मौर्य पुत्र स्व0 राममूरत मौर्य उपरोक्त को 14 दिवस न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार वाराणसी भेज दिया।


 

इस गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह थाना चन्दौली,उ0नि0 रावेन्द्र सिंह, का0 आयुष गुप्ता शामिल रहे।


 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad