नशे के कारण परिवार को बिखरने से बचाना व युवा पीढ़ी को इस ज़हर से दूर रखना पुलिस का उद्देश्य, 24 घण्टों में 156 से अधिक व्यक्तियों के विरुद्ध की गयी कार्यवाही - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Tuesday, October 31, 2023

नशे के कारण परिवार को बिखरने से बचाना व युवा पीढ़ी को इस ज़हर से दूर रखना पुलिस का उद्देश्य, 24 घण्टों में 156 से अधिक व्यक्तियों के विरुद्ध की गयी कार्यवाही

 सड़क पर चढ़ा शुरूर, जेल जाओगे जरूर



पुलिस अधीक्षक चन्दौली ने दिए खुलेआम नशेबाजी करने वालों पर कार्रवाई के निर्देश,जनपद में सार्वजनिक स्थानों पर मादक पदार्थों/शराब का सेवन करनें वालों पर कारवाई के निर्देश

 "आपरेशन सड़क पर शुरूर" चलाकर पुलिस उतारेगी नशेबाजो का नशा,इस अभियान में पिछले 24 घण्टों में 156 से अधिक व्यक्तियों के विरुद्ध की गयी कार्यवाही

कार्यवाही के साथ ही मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव के प्रति किया जा रहा जागरूक,ऐसे लोगों के विरुद्ध चेकिंग व कार्यवाही लगातार आगे भी रहेगा जारी

 कानून व्यवस्था को मजबूत रखने के साथ ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है मकसद

 


 चन्दौली। पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा0 अनिल के निर्देशानुसार चन्दौली पुलिस द्वारा "आपरेशन सड़क पर शुरूर" अभियान शुरू किया गया है। जिसके तहत जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर मादक पदार्थों/शराब का सेवन करनें तथा अराजकता फैलाने वालों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। उक्त अभियान के दौरान पिछले 24 घण्टों में 156 से अधिक व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा चुकी है। थाना मुगलसराय 07, अलीनगर 04, चंदौली 22, चकिया 20, कंदवा 07, धानापुर 04, शहाबगंज 11, बबुरी 10, बलुआ 25, चकरघट्टा 46 लोगों के विरुद्ध 34 P. Act./290 IPC के तहत कार्यवाही की गयी। 


 

                 चन्दौली पुलिस ऐसे लोगों के विरुद्ध मात्र कार्यवाही ही नहीं कर रहीं बल्कि ऐसे सभी लोगों को मादक पदार्थों /शराब के सेवन से होने वाले आर्थिक व शारीरिक हानि के साथ ही सामाजिक प्रतिष्ठा व परिवार के सदस्यों पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव के सम्बन्ध में विधिवत जागरूक किया जा रहा तथा आगे से मादक पदार्थों का सेवन न करने हेतु प्रेरित भी किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा0 अनिल कुमार ने इस सम्बन्ध में कहा कि मेरे द्वारा जनपद


के समस्त अधिकारी व थाना प्रभारीगण को "आपरेशन सड़क पर शुरूर" अभियान लगातार चलाते हुए कार्यवाही किये जाने के साथ ही लोगों को जागरूक किये जाने हेतु निर्देश दिये गये हैं। यह अभियान निरन्तर पूरे जनपद में चलाया जाता रहेगा।

 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad