डीसीएम ट्रक में क्रूरतापूर्ण तरीके से लादकर वध हेतु ले जाए जा रहे 25 राशि गोवंश बरामद,गाड़ी की तलशी के दौरान ड्राइवर सीट के नीचे से चापड़ हुआ बरामद - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Sunday, October 15, 2023

डीसीएम ट्रक में क्रूरतापूर्ण तरीके से लादकर वध हेतु ले जाए जा रहे 25 राशि गोवंश बरामद,गाड़ी की तलशी के दौरान ड्राइवर सीट के नीचे से चापड़ हुआ बरामद

चन्दौली पुलिस द्वारा अवैध शराब/मादक पदार्थ एवं पशु तस्करों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई

 कोतवाली चन्दौली द्वारा डीसीएम ट्रक में क्रूरतापूर्ण तरीके से लादकर वध हेतु ले जाए जा रहे 25 राशि गोवंश बरामद,गाड़ी की तलशी के दौरान ड्राइवर सीट के नीचे से चापड़ हुआ बरामद

फरार पशु तस्करों की पहचान एवं गिरफ्तारी का प्रयास जारी


 

   चन्दौली। पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा0 अनिल कुमार के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक सदर व क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर के निर्देशन में अपराध व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चन्दैली राजीव सिंह के कुशल नेतृत्व में कोतवाली चन्दैली टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर शारदा हास्पिटल के पास से एक डीसीएम UP33BT9564 पर क्रूरतापूर्ण तरीके से लदे 25 राशि गोवंश व ड्राइवर की सीट के नीचे एक अदद चापड़ बरामद हुआ।


 

जाम व अंधेरे का फायदा उठा पशु तस्कर भागने में सफल रहा। बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 282/2023,  धारा 3/5ए/5बी/8 गो0नि0 अधि0 व 11 पशु क्रूरता निवा0 अधि0 व धारा 4/25 आर्म एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। फरार पशु तस्कर की पहचान एवं तलाश व गिरफ्तारी का प्रयास जारी है। 


 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad