पुलिस महानिदेशक महोदय के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा0 अनिल कुमार के नेतृत्व में चलाया जा रहा "आपरेशन क्लिन" अभियान,जिसके अन्तर्गत बरामद/मुकदमाती मालों/अवैध शराब का कराया जा विनष्टीकरण
थाना बबुरी द्वारा 14 अभियोगों से सम्बंधित कच्ची /देशी/अंग्रेजी नाजायज शराब कुल 28391 लीटर का कराया गया विनष्टीकरण, कराए गए अवैध शराब की अनुमानित कीमत करीब 02 करोड़ 25 लाख रूपये से अधिक
चन्दौली। पुलिस महानिदेशक महोदय, उत्तर प्रदेश द्वारा चलाये जा रहे आपरेशन क्लीन हेतु निर्गत आदेश के अनुपालन में व पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा0 अनिल कुमार के निर्देशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक जनपद चन्दौली के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी पी.डी.डी.यू नगर जनपद चन्दौली के के कुशल मार्गदर्शन में थाना बबुरी द्वारा मुकदमाती (अवैध शराब) मा0 अपर सिविल जज (जू0डि0)/जे.एम. चकिया चन्दौली के आदेश के क्रम में मा0 न्यायालय द्वारा गठित टीम के सदस्यगण विपिन बिहारी यादव अभियोजन अधिकारी, श्री शरद कुमार आबकारी निरीक्षक क्षेत्र प्रथम जनपद चन्दौली, संजय कुमार द्वितीय कार्यालय फौ0 लिपिक जे0एम चकिया की मौजूदगी में 14 मुकदमों से सम्बन्धित अवैध अंग्रेजी/देशी शराब विभिन्न ब्रांड की कुल 28391 लीटर जिसकी अनुमानित कीमत 02 करोड़ 25 लाख रुपए से अधिक को थाना परिसर में गड्ढ़ा खुदवाकर जेसीबी से विनिष्टीकरण की कार्यवाही पूर्ण की गयी एवं आपरेशन क्लीन को सफल बनाया गया ।
इस माल (अवैध शराब) के विनिष्टीकरण हेतु उपस्थित टीम का विवरण में विपिन बिहारी यादव सहायक अभियोजन अधिकारी, शरद कुमार आबकारी निरीक्षक क्षेत्र प्रथम जनपद चन्दौली,संजय कुमार द्वितीय कार्यालय फौ0 लिपिक जे0एम चकिया, अनिल कुमार पाण्डेय थाना बबुरी जनपद चन्दौली, निरंजन प्रसाद थाना बबुरी जनपद चन्दौलीउपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment