पुलिस व एंटी रोमियों टीम ने 04 शोहदें को पकड़ की कार्रवाई - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Saturday, October 28, 2023

पुलिस व एंटी रोमियों टीम ने 04 शोहदें को पकड़ की कार्रवाई

 महिलाओं/बालिकाओं की सहायता व सुरक्षा हेतु चन्दौली पुलिस है कृत संकल्पित,अपराधियों, अराजकतत्वों व शोहदों पर लगातार की जा रही कार्रवाई

 जनपद स्तर व थाना स्तर पर गठित एंटी रोमियो टीमों द्वारा लगातार चेकिंग, भ्रमण के साथ ही शोहदों के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई,थाना नौगढ पुलिस व एंटी रोमियों टीम ने 04 शोहदें को पकड़ की कार्रवाई



 नौगढ। क्षेत्र में हो रही मनचले लड़को द्वारा छेड़खानी की घटनाओं पर अंकुश लगाने व घटना में शामिल मनचलो की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान् पुलिस अधीक्षक चन्दौली महोदय डा0 अनिल कुमार के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के व क्षेत्राधिकारी नौगढ महोदय के निर्देशन में महिला सुरक्षा/जागरूकता के तहत चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के दौरान चकिया बस स्टैण्ड नौगढ से थाना नौगढ पुलिस द्वारा 04 मनचले लड़को को रास्ते में आने जाने वाली लड़कियों/ महिलाओं को देखकर छीटाकशीं व अभद्राता करते समय अन्तर्गत धारा 151/107/ 116 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया। थाना स्थानीय पर विधिक कार्यवाही की गयी तथा पूछताछ कर मनचलो के परिजनो को बुलवाकर चेतावनी देकर व भविष्य के लिए हिदायत किया गया।   

गिरफ्तार शोहदों के नाम/पताः-

  1. संदीप कुमार पुत्र विजय प्रसाद बिन्द उम्र 21

  2. लवकुश कुमार पुत्र स्वामीनाथ बिन्द उम्र 19 वर्ष

  3. मुकेश कुमार पुत्र स्वामीनाथ बिन्द 26 वर्ष 

  4. अभय कुमार पुत्र मारकण्डेय प्रसाद उम्र 21 वर्ष 

इस मिशन शक्ति अभियान  टीम में थानाध्यक्ष अतुल कुमार, अवधेश सिंह,अनन्त कुमार भार्वग, उमेश यादव,संदीप यादव,शैलेष यादव, सरिता कुशवाहा, अंकिता पटेल  थाना नौगढ जनपद चन्दौली उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad