पैल लैब में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु आज होगा सम्मान समारोह,कम्पोजिट विद्यालय उदयपुरा की कक्षा 3 की छात्रा ने जनपद में किया टॉप - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Friday, October 20, 2023

पैल लैब में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु आज होगा सम्मान समारोह,कम्पोजिट विद्यालय उदयपुरा की कक्षा 3 की छात्रा ने जनपद में किया टॉप

चंदौली।बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित विद्यालयों में नीति आयोग के निर्देशन में कन्वेजीनियस संस्था द्वारा शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार हेतु संचालित पैल लैब के क्रियान्वयन में त्रैमासिक रिपोर्ट के आधार पर बेस्ट परफॉर्मिंग स्कूल,बेस्ट परफॉर्मिंग ब्लॉक, बेस्ट परफॉर्मिंग फील्ड मैनेजमेंट स्टाफ तथा बेस्ट परफॉर्मिंग बच्चों को जिलाधिकारी कार्यालय चंदौली में सम्मानित किया जाएगा।

 


जिसमें सूची के अनुसार सभी चयनित विद्यालय के हेडमास्टर, चयनित ब्लॉक के खण्ड शिक्षा अधिकारी,चयनित फील्ड मैनेजमेंट स्टाफ तथा चयनित बच्चे अपने विद्यालय के हेडमास्टर अथवा किसी एक शिक्षक के साथ उपस्थित होकर सम्मान ग्रहण करेंगे।

बेस्ट परफॉर्मिंग स्कूल में कम्पोजिट विद्यालय हृदयपुर,

कम्पोजिट विद्यालय शेरपुर सरैया,कम्पोजिट विद्यालय उदयपुरा,कम्पोजिट विद्यालय महुआरी,कम्पोजिट विद्यालय नरसिंहपुर तथा बेस्ट परफॉर्मिंग ब्लॉक में चहनिया


,चन्दौली चयनित हुए हैं।

बेस्ट परफॉर्मिंग फील्ड मैनेजमेंट स्टाफ में गुंजन कुमार,राजीव कुमार त्रिपाठी,नवमालिका वैद्य हैं और बेस्ट परफॉर्मिंग स्टूडेंट में 

1-नायन्सी, कक्षा 3,कम्पोजिट विद्यालय उदयपुरा,शहाबगंज, 

 2-पूनम, कक्षा 5, कम्पोजिट विद्यालय अमृतपुर, नौगढ़

3- अंकुश यादव, कक्षा 7, कंपोजिट विद्यालय परोरवा, नियमताबाद,

4-अनु, कक्षा 7, कम्पोजिट विद्यालय डेढ़ावल, सकलडीहा,

 5- प्रिंस, कक्षा 7, कम्पोजिट विद्यालय भभौरा,चकिया को जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया जाएगा।उक्त सम्मान समारोह जिलाधिकारी कार्यालय चंदौली पर शाम 04:00बजे आयोजित किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad