पत्रकार को फर्जी मुकदमा में फंसाने के मामले को लेकर पत्रकारों ने अपर जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन, निष्पक्ष जांच करने की उठाई मांग - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Tuesday, October 10, 2023

पत्रकार को फर्जी मुकदमा में फंसाने के मामले को लेकर पत्रकारों ने अपर जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन, निष्पक्ष जांच करने की उठाई मांग

 पत्रकार को फर्जी मुकदमा में फंसाने के मामले को लेकर पत्रकारों ने अपर जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन, निष्पक्ष जांच करने की उठाई मांग


 

चंदौली जिले के चकिया के पत्रकार राजकुमार सोनकर ने वन विभाग के भ्रष्ट वन्यकर्मियों तथा स्थानीय अधिकारियों द्वारा अवैध खनन एवं पेड़ों की कटाई की खबरों को कुछ दिनों तक लगातार प्रकाशित किया गया था। जिससे ऐसे काले कारनामों को अंजाम देने वाले तिलमिलाये चन्द्रप्रभा रेंज के अधिकारियों द्वारा उक्त पत्रकार राजकुमार सोनकर एवं कुछ अन्य पत्रकारों को वन क्षेत्र में अवैध खनन कराने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने के संबंध में नोटिस दी गई। जिसके संबंध में मंगलवार को पत्रकार प्रेस क्लब के जिलाध्यक्ष, आशुतोष तिवारी के नेतृत्व में पत्रकारों का समूह जिलाधिकारी कार्यालय पहुँच कर अपर जिलाधिकारी अभय कुमार पाण्डेय को उक्त प्रकरण की जानकारी दी गई तथा मामले की जांच एवं दोषी लोगों के खिलाफ कारवाई की मांग करते हुए  एक ज्ञापन दिया गया। अपर जिलाधिकारी ने जांच तथा कारवाई का आश्वासन दिया। 


 

इस दौरान पत्रकार प्रेस क्लब के जिलाध्यक्ष, आशुतोष तिवारी, मधुप श्रीवास्तव, विकेश कुमार, जयशंकर अग्रहरी, रीतिक भारती, राजकुमार सोनकर, किशन श्रीवास्तव, अंकित सैनी, अरविंद कुमार मौर्य, सुमित कुमार अन्य पत्रकार शामिल रहे।


 


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad