चहनियां/चंदौली। चहनियां, सुरतापुर व मारूफपुर बिद्युत उपकेन्द्र से जुड़े चहनियां कस्बा व गांवो में दो रात से बिजलीं की सप्लाई गायब है । सोमवार को दिन में भी सप्लाई गायब रही। बिजलीं कटौती से क्षेत्र के लोग त्रस्त है। लोगो का आरोप है कि सरकार का 18 घण्टे बिजलीं देने का वादा हवा हवाई साबित हो रही है । कुल मिलाकर 6 या 7 घण्टे की सप्लाई लोगो को मिल रही है।
प्रदेश सरकार में मुख्यमंत्री का निर्देश है कि ग्रामीण इलाकों में 18 घण्टे की सप्लाई किया जाय किन्तु क्षेत्र में 18 घण्टा कौन कहे दिन रात बिजलीं गायब रहती है। ब्यापार मण्डल अध्यक्ष चहनियां भानू प्रताप यादव ने कहा कि विगत चार महीने से बिजलीं तो रुला ही रही है। इधर दो दिन से पूरी रात सप्लाई गायब है। शनिवार व रविवार की रात में बिजलीं नही मिली। सोनवार की भोर में सप्लाई आयी भी तो दो घण्टे बाद फिर पूरे दिन गायब रही। बिजलीं कि अंधाधुन्ध कटौती से लोगो का हाल बेहाल है । कैथी गांव के पप्पू सिंह का कहना है कि सरकार के लोग केवल भाषणों में 18 घण्टे बिजलीं की सप्लाई देते है पर हकीकत कुछ और है। बिजलीं विभाग के लोग मनमाने ढंग से सप्लाई दे रहे है । जय प्रकाश यादव का कहना है कि इस हिटलर शाही सरकार में कोई बोल भी नही सकता है। बस सरकार में झेलते रहिये। बिजलीं कितनी घण्टे मिल रही है कोई भी जनप्रतिनिधि या मंत्री हाल लेने नही आ रहा है। वोट के समय बड़े बड़े वादे सरकार बनने के बाद हवाहवाई साबित हो रही है। इस बार चुनाव में जबाब मिलेगा।
No comments:
Post a Comment