समस्तीपुर में बिजली कटने से लोग हुए नाराज, बिजलीकर्मी को बनाया बंधक - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Tuesday, October 17, 2023

समस्तीपुर में बिजली कटने से लोग हुए नाराज, बिजलीकर्मी को बनाया बंधक

 

समस्तीपुर में अघोषित बिजली कटौती से लोग हुए नाराज, बिजलीकर्मी को बनाया बंधक


 

समस्तीपुर। समस्तीपुर में बिजली कटने से नाराज लोगों ने एक बिजली कर्मचारी को  किया नजरबंद। उसकी आंखों पर पट्टी बांधकर साथ ले गए और रातभर अंधेरे कमरे में बंद रखा। सोमवार सुबह 9 बजे आंखों में पट्टी बांधकर ही उसे स्कूल के पास छोड़ दिया। इस दौरान अगवा हुए पावर हाउस के स्विच बोर्ड ऑपरेटर राजेश कुमार दास के साथ कोई बदसलूकी नहीं की गई।

 

इधर, बिजली कर्मी के नजरबंद से गुस्साए कर्मचारियों ने तीनों फीडर की लाइन काट दी। इससे आधे शहर और 10 गांवों में अंधेरा हो गया। हालांकि कर्मचारी गड़बड़ी का हवाला देकर बिजली काटने की बात कह रहे हैं। सुबह कर्मचारी राजेश के लौटने के बाद बिजली सप्लाई शुरू की गई।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार पूरा मामला चंदवारी (लगुनिया) का है। घटना की सूचना नगर थाने को दी गई। मौके पर पहुंच पुलिस ने स्थिति का जायजा लिया। अगवा बिजली कर्मी एसबीओ राजेश कुमार दास ने बताया कि उसे कहां रखा गया था, इसकी जानकारी नहीं है। स्कूल के पास से मेरी आंखों पर पट्टी बांध दी गई थी। उन लोगों ने मेरे साथ बदसलूकी नहीं की। कमरे में बंद रखा था।

 कहा- जब तक बिजली नहीं आ जाती तब तक यहीं बंद रहोगे। फिर आज सुबह मुझे स्कूल के पास लाकर छोड़ दिया गया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad