सकलडीहा। पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा0 अनिल कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी सकलडीहा राजेश कुमार राय के गहन पर्यवेक्षण व मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक सकलडीहा विमलेश कुमार मौर्य के नेतृत्व में वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाये गये गिरफ्तारी अभियान में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-143/2023 धारा 363/366/354/506/376(D) भादवि व 5/6 पाक्सो एक्ट का वांछित अभियुक्त मुरारी उर्फ कमलेश गौड़ पुत्र रामदयाल गौड़ निवासी ग्राम पौनी थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली को रेलवे क्रासिंग बरठी तिराहा के पास से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा गया।
इस गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में सुनील कुमार मिश्र, राजेन्द्र जायसवाल, दिलीप कुमार कोतवाली सकलडीहा जनपद चन्दौली उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment