चन्दौली। सोशल मीडिया (एक्स) के माध्यम से एक आपत्तिजनक व धमकी भरा पोस्ट प्राप्त हुआ, जिस पर प्रचलित त्यौहारों के अवसर पर शांति/कानून व्यवस्था के दृष्टिगत तत्काल संज्ञान लेते हुये साइबर सेल सहित पुलिस की दो टीमें लगायी गयी तथा अल्प समय में ही आरोपी अफान हारिफ पुत्र रेहानुलहक निवासी बुलाकीपुरा खीरीबाग थाना कोतवाली मऊ को गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 386/23 धारा 153ए,295 भादवि0 का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है तथा अन्य अग्रीम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
साथ ही साथ आमजन से यह अपील की जाती है कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट कदापि न करें अन्यथा सम्बन्धित के विरुद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।।
No comments:
Post a Comment