सकलडीहा में पानी में तैरता चालीस फीट का रावण तैयार
सकलडीहा। सकलडीहा में दशहरा पर राम और रावण के बीच युद्ध का मंचन काफी रोचक रहता है। दुर्गा पूजा सेवा समिति की ओर से चालीस फीट का पानी में तैरता रावण खड़ा किया गया है। सुबह से शाम शारदीय नवरात्र में मां के नौ रूपों की झांकी के साथ दशानंद को देखने के लिये भीड़ उमड़ रहा है।
दुर्गा पूजा सेवा समिति की ओर से हर साल शारदीय नवरात्र में नव दिवसीय झांकी के साथ दशहरा पर राम व रावण युद्ध का धमासान देखने के लिये आसपास गांव के हजारों की संख्या में भीड़ लगती है। भीड़ को देखते हुए इस बार भी पानी में तैरता हुआ चालीस फीट का रावण तैयार किया गया है। राम रावण युद्ध संवाद के दौरान पुलिस प्रशासन भी काफी संख्या में मुस्तैद रहती है। कमेटी के पवन वर्मा ने बताया कि समिति की ओर से दशहरा पर चालीस फीट का रावण तैयार किया गया है। पूरी सर्तकता के साथ राम रावण का संवाद होगा।
No comments:
Post a Comment