फोटो - जमालपुर सैदपुर पुल पर बार्डर पर चेकिंग करते मारूफपुर चौकी प्रभारी अभिषेक शुक्ला
चहनियां/ चंदौली। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार के आदेश अनुसार व क्षेत्राधिकार सकलडीहा राजेश राय के दिशा निर्देश पर क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए बलुआ थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा के देख रेख में मारुफपुर ,कैलावार महुअर,मोहरगंज चौकी प्रभारी द्वारा शुक्रवार देर शाम को जगह जगह पर चेकिंग अभियान चला कर बिना नंबर प्लेट, व विना हेलमेट के दो पहिया कुल 87 वाहनों का चालान किया। इस दौरान वाहन चालकों में खलबली की स्थिति बनी रही।
No comments:
Post a Comment