सीनियर बालक वर्ग में बाल्मीकि इंटर कालेज प्रथम - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Sunday, October 8, 2023

सीनियर बालक वर्ग में बाल्मीकि इंटर कालेज प्रथम


फोटो नम्बर-बाल्मीकि इंटर कालेज में विजयी खिलाडीयो के साथ क्रीड़ाध्यक्ष मनोज सिंह



चहनियां/चंदौली। बाल्मीकि इंटर कालेज में चल रहे जनपदीय स्तरीय खो खो प्रतियोगिता शनिवार की देर शाम को समाप्त हो गयी । प्रबंधक श्याम सुंदर सिंह व प्रभारी प्रधानाचार्य मनोज वर्मा ने बच्चो को शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया । 

          जनपद स्तरीय खो खो प्रतियोगिता में सीनियर बालक वर्ग में बाल्मीकि इंटर बलुआ के बच्चे प्रथम रहे । इंटर कालेज अहिकौरा धानापुर द्वितीय रहे । सीनियर बालिका वर्ग में आदित्य नारायण राजकीय इंटर कालेज प्रथम,बाल्मीकि इंटर कालेज बलुआ द्वितीय रहा । सब जूनियर बालक वर्ग में कम्पोजिट बिद्यालय हृदयपुर के बच्चे प्रथम,सरस्वती इंटर कालेज द्वितीय रहा । सब जूनियर बालिका वर्ग में बालिका वर्ग में बाल्मीकि इंटर कालेज बलुआ प्रथम व खण्डवारी देवी इंटर कालेज चहनियां द्वितीय रहा । इन बच्चो को पुरस्कृत करते हुए प्रबंधक श्याम सुंदर सिंह ने कहा कि जो बच्चे प्रथम आये है और जो द्वितीय आये है दोनो को बधाई के पात्र है । क्योंकि जितने वाले प्रथम खिलाड़ी से द्वितीय खिलाड़ी कुछ कदम ही पीछे रहते है । उन्हें प्रयास करना चाहिए कि अगले खेल में हम प्रथम स्थान लाये । खेल क्रीड़ाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि अब चन्दौली जनपद की खो खो टीम मण्डल में प्रतियोगिता के लिये 12 व 13 अक्टूबर को सरदार पटेल इंटर कालेज बढैनी वाराणसी में प्रतिभाग करेगी । 

           इस दौरान प्रभारी प्रधानाचार्य मनोज वर्मा, असरे आलम,कमलेश सरोज,सुरेंद्र प्रसाद यादव,अंगद राम,दिनेश कुमार,सतेंद्र वर्मा,दिनेश सिंह,रूपा भारद्वाज आदि लोग उपस्थित रहे । धन्यबाद ज्ञापित क्रीड़ाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने किया।


 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad