पुरानी पेंशन सहित 21 सूत्री मांगों को लेकर शिक्षक दल लखनऊ हुए रवाना - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Monday, October 9, 2023

पुरानी पेंशन सहित 21 सूत्री मांगों को लेकर शिक्षक दल लखनऊ हुए रवाना

चकिया। पुरानी पेंशन सहित 21 सूत्री मांगों को लेकर चकिया से शिक्षक दल लखनऊ रवाना रविवार को 21 सूत्री मांगों को लेकर लखनऊ निशातगंज कार्यालय महानिदेशक स्कूल शिक्षा पर धरना देने के लिए चकिया से बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षक अध्यक्ष अजय गुप्ता के नेतृत्व में बस से रवाना हुए। बस को वरिष्ठ शिक्षक शैलेश गुप्ता एवम राजेश पटेल ने हरी झंडी दिखाते हुए धरने के सफल होने की शुभकामना दी। विदित हो कि वर्ष 2005 से ही नियुक्त शिक्षकों को पुरानी पेंशन के बदले में नई पेंशन दी जा रही है जिससे शिक्षकों में भारी रोष है।

 

शिक्षक बताते हैं कि एनपीएस एक छलावा है जो शेयर बाजार आधारित निवेश एवम पूर्णतः जोखिम भरा है। शिक्षक पुरानी पेंशन समेत राज्य कर्मचारियों की भर्ती कैशलेस चिकित्सा, उपार्जित अवकाश, प्रतिकार अवकाश, अध्ययन लीव, ब्रिज कोर्स, पदोन्नति,  प्रत्येक विद्यालय में चपरासी/सफाई कर्मी की नियुक्ति समेत 21 सूत्री मांगों को लेकर मुखर हैं। अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा कि हम अधिकारियों के तानाशाही रवैया से आहत हैं, अब हम अपनी आवाज सीधे डीजी ऑफिस बुलंद करेंगे जिससे आम शिक्षक सुरक्षित रहे उसका अधिकार सुरक्षित रहे।

 

प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेश चंद्र शर्मा ने शिक्षक हित के लिए संघर्ष अब सड़क से लेकर संसद करने की मुहिम छेड़ दी है। शिक्षकों ने अपनी आवाज़ बुलंद करते हुऐ अब आर या पार का नारा लगाते हुये धरना स्थल के लिये रवाना हुये। धरने में जाने वालों में अनिल यादव, बाबूलाल, दीपक द्विवेदी, संदीप मौर्य, अजय भारती, राधेश्याम सोनकर, अमन सिंह, जयप्रकाश चौहान, अजीत, अंकित वाजपेयी, अतुल जायसवाल समेत सैकड़ों शिक्षक रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad