चकिया। आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज में जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम चंदौली टीम के द्वारा जीआईसी चकिया में एक दिवसीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यशाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के समस्त छात्र एवं छात्राएं और अध्यापकगण उपस्थित रहे। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दिए और छात्राओं एवं छात्र के मानसिक स्वास्थ्य का भी प्रशिक्षण स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा किया गया। वहीं इनके लक्षण उपाय के बारे में भी विस्तृत रूप से जानकारी दिया गया।
वहीं स्वास्थ्य विभाग के टीम द्वारा बताया गया कि हमारी टीम लगातार मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत चंदौली के समस्त कई जगहों पर कैंप लगाकर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान बच्चों को इन मानसिक रोगों से मुक्ति के लिए जांच और उपचार बताए जा रहा है।
इस कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर नितेश सिंह, अजय कुमार, डॉक्टर अवधेश कुमार ने विस्तृत रूप से मानसिक स्वास्थ्य के विषय के बारे में बच्चों को बताएं।
इस कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर अवधेश कुमार, डॉक्टर नितेश सिंह, अजय कुमार और छात्र-छात्राओं सहित अध्यापकगण मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment