पुलिस अधीक्षक चन्दौली अनिल कुमार के निर्देशानुसार चन्दौली पुलिस ने शुरू किया "बेल ब्रेक-जेल ओपन" आपरेशन - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Friday, November 10, 2023

पुलिस अधीक्षक चन्दौली अनिल कुमार के निर्देशानुसार चन्दौली पुलिस ने शुरू किया "बेल ब्रेक-जेल ओपन" आपरेशन

चन्दौली ( मीडिया टाइम्स )। चन्दौली पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार की जा रही है।


 उसी क्रम में पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा. अनिल कुमार के निर्देशन में चन्दौली पुलिस अब अभ्यस्त व शातिर अपराधियों को जेल में ही जीवन बिताने का इंतजाम करने में जुट गई है। अभियोजन विभाग से समन्वय स्थापित कर प्रभावी पैरवी व अन्य माध्यमों से ऐसे अपराधियों का जमानत निरस्त करा पुनः उसे जेल भेजने के लिए "बेल ब्रेक-जेल ओपन" आपरेशन चला रही है।

दिनांक 10/11/2023 को ऐसे ही एक मामले में थाना इलिया द्वारा अभ्यस्त अपराधी की जमानत कैंसिल कराई गई। थाना इलिया पुलिस द्वारा अभियोजन विभाग से समन्वय स्थापित कर किए गए प्रयास से अमरजीत चौहान पुत्र बाबूलाल चौहान निवासी -ग्राम व थाना इलिया, जनपद चन्दौली जो मु.अ.सं.- 128/2023, धारा- 380, 411, 457 भादवि  से सम्बंधित अभियुक्त वर्तमान समय में जिला कारागार वाराणसी में निरूद्ध है। वह अत्यतं मनबढ़ और अभ्यस्त अपराधिक किस्म का व्यक्ति है तथा बार-बार अपराध कर रहा है। जिसके विरुद्ध 1- मु0अ0सं0- 36/2022 धारा 380, 411 भादवि, 2- मु0अ0सं0- 163/2022 धारा 379, 411 व मु0अ0सं0- 09/2023 411, 414, 419, 420 भादवि पंजीकृत हैं। इस पर माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्त अमरजीत चौहान के पक्ष में दिया गया जमानतनामा व बंधपत्र निरस्त कर उसे जिला कारागार, वाराणसी भेजने का आदेश दिया गया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad