चन्दौली पुलिस ने दी जनपद वासी भाइयों-बहनों को धनतेरस की सौगात, सभी द्वारा चन्दौली पुलिस का किया गया हृदय से आभार व्यक्त एवं धन्यवाद - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Friday, November 10, 2023

चन्दौली पुलिस ने दी जनपद वासी भाइयों-बहनों को धनतेरस की सौगात, सभी द्वारा चन्दौली पुलिस का किया गया हृदय से आभार व्यक्त एवं धन्यवाद

चन्दौली ( मीडिया टाइम्स )। त्योहारों पर अपने घर परिवार से दूर रहकर ड्यूटी पर मुस्तैद खाकी के जवान लोगों में खुशियां बांटने की जुगत में लगे हैं। चन्दौली पुलिस की इसी नेक व शुभ मेहनत ने नागरिकों का लाभ करा दिया। 


पुलिस लाइन में 125 गिरे/खोये मोबाइल बरामद फोन को चन्दौली पुलिस द्वारा बरामद करके उनके असली हकदारों को सुपुर्द किया गया। बरामद मोबाइलों की अनुमानित कीमत लगभग 18 लाख 75 हजार रूपये है।

    पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा0 अनिल कुमार द्वारा जनसुनवाई में प्राप्त खोये/गिरे मोबाइलों से सम्बन्धित प्रार्थना पत्रों का संज्ञान लेते हुए क्राइम ब्रांच के विभिन्न शाखा क्रमशः स्वाट/सर्विलांस सेल की टीम को गुमशुदा मोबाइलों की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया था। 


उक्त आदेश के अनुपालन में गठित टीम के अथक प्रयास से कुल 125 अदद मल्टीमीडिया मोबाइल सेट (विभिन्न कम्पनियों के कीमती लगभग 18 लाख 75 हजार रूपये) बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई। प्राप्त प्रार्थना पत्र के आवेदकों द्वारा अपार प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पुलिस अधीक्षक चन्दौली, समस्त अधिकारीगण व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को सहृदय धन्यवाद प्रकट करते हुए भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा गया कि खाकी की मेहनत से हमारा त्योहार खुशी से जगमग हो गया और वास्तव में हमें पुलिस ने धनतेरस पर शुभलाभ कराया।



कुल बरामदगी –

125 अदद मल्टीमीडिया मोबाइल सेट कीमती लगभग-18,75,000 रूपये।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad