छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत आवेदन पत्र भरने हेतु समय सारिणी संसोधित, समया अवधि बढ़ाई - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Friday, November 17, 2023

छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत आवेदन पत्र भरने हेतु समय सारिणी संसोधित, समया अवधि बढ़ाई

चंदौली ( मीडिया टाइम्स )। जिला समाज कल्याण अधिकारी नागेन्द्र कुमार मौर्य ने पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि शासनादेश संख्या 95 / 2023 / 3620 / 26-3-2023 / CN / 1396097 दिनांक- 10.11.2023 द्वारा कक्षा - 09-10 हेतु पूर्व में निर्गत समय - सारणी को निरस्त करते हुए वित्तीय वर्ष/शैक्षिक सत्र 2023-24 में पूर्वदशम छात्रवृत्ति ( कक्षा 9-10 ) छात्रवृत्ति योजना में ऑनलाईन आवेदन से लेकर वितरण हेतु संशोधित समय-सारिणी निर्गत की गयी है। 

निर्गत समय - सारणी के अनुसार जनपद में स्थित मान्यता प्राप्त विद्यालयों द्वारा मास्टर डाटाबेस में सम्मिलित होने के लिये ऑनलाईन आवेदन करने एवं जिला विद्यालय निरीक्षक के समक्ष समस्त प्रपत्र प्रस्तुत करने जिला समाज कल्याण अधिकारी से पासवर्ड प्राप्त करने ( नवीन संस्थायें ) एवं मास्टर डाटाबेस में सम्पूर्ण सूचनायें भरकर अपलोड दिनांक- 09.11.2023 से 17.11.2023 तक किया जायेगा तथा छात्रों द्वारा ऑनलाईन छात्रवृत्ति आवेदन पत्र दिनांक 15.09.2023 से 08.12.2023 तक भरने हेतु समय - सारणी निर्धारित की गयी है।

अतः जनपद में संचालित समस्त पूर्वदशम ( कक्षा - 09-10 ) शिक्षण संस्थाओं को सूचित किया जाता है कि निर्गत समय - सारणी के अनुसार कार्यवाही करते हुए अपने शिक्षण संस्थान में अध्ययनरत कक्षा - 09-10 के छात्र-छात्राओं को ऑनलाईन छात्रवृत्ति आवेदन पत्र भरने के सम्बन्ध में अवगत कराना सुनिश्चित करें।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad